सर्वोदय कन्या विद्यालय, नरेला नम्बर-1 की छात्राओं ने शिक्षा निदेशालय जिला उत्तर पश्चिम क्षेत्र-10 की अंडर-19 सीनियर गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर के क्रीड़ांगन में आज शिक्षा निदेशालय जिला उत्तर पश्चिम, क्षेत्र-10
की अंडर-19 सीनियर गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्निध्य और क्षेत्र 10 के वैन्यू प्रभारी श्री विक्रम देसवाल की देखरेख में संपन्न हुआ। क्षेत्र-10 के 15 स्कूलों की छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। बहुत ही कडे संघर्ष के बाद सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर-1, नरेला की टीम ने सर्वोदय कन्या विद्यालय खेडाखुर्द को हराकर प्रथम स्थान प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेडाखुर्द दूसरे और सर्वोदय कन्या विद्यालय पूठखुर्द और नरेला नंबर-2 तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से अपनी टीमों के साथ आए खेल शिक्षकों में श्री रोहतास डबास, श्री विनोद खत्री, नवीन खुल्बे, श्री बिजेंद्र, अशोक मान, रमेश डबास, श्रीमती बीरमती, श्रीमती सुमन, श्रीमती. मुकेश डबास, श्रीमती पूनम, श्रीमती वंदना, श्रीमती बीना भारद्वाज ने अपनी टीमों की छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली छात्राओं का खेलों में अधिकाधिक भाग लेना एक शुभ संकेत है। हमारी बेटियां खेलों में भी नाम कमा रही हैं। इसके लिए उनके खेल शिक्षक बधाई के पात्र हैं। प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा ने विजेता टीम को अपनी शुभकामनाएं दी ओर अन्य टीमों की छात्राओं को भी अच्छी खेल भावना से खेलने पर बधाई दी और कहा कि बेटियों ने यह साबित किया है.कि वे बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नही हैं।