1500 मेधावी विधार्थी द्वारका टॉपर्स स्टूडेंट्स अवार्ड से सम्मानित

सोसाइटी फॉर क्रिएटिवस (पंजी) व् द्वारका परिचय समूह के संयुक्त प्रयासों से दूसरे द्वारका टॉपर्स स्टूडेंट्स अवार्ड में मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर बी.एन.मिश्रा(नेता सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बोर्ड अध्यक्ष) ने दसवीं व बारहवीं कक्षा में 90 से अधिक अंक हासिल करने वाले लगभग ३० स्कूलों के 1500 बच्चों को सम्मानित किया.

कार्यक्रम के आयोजक एस.एस.डोगरा ने बताया कि उक्त पुरुस्कार समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक राजेश गहलोत ने की. जबकि युवा आई पी एस पारुल गौड़, अधिवक्ता रवि व्यास, अंतरार्ष्ट्रीय ख्याति प्राप्त छात्र करणवीर भट्ट को विशेष रूप से विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया.

इस मौके पर डॉ यू.एन.बी.राव, डॉ. सुरेंदर भंदोरिया, संजय, रजनी मिश्र, मुकेश सिंह, कुंदन, सुखविन्दर कौर, शोभित चौहान, नलिनी, मीनाक्षी जैन, बी.एस. यादव, कुलदीप डबास, प्रोफ़ेसर प्रसांनशु जैन, सिसिली कोडीयान,अशोक आहूजा, श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कुल की प्रधानाचार्या नीता अरोड़ा, शिक्षा भारती पब्लिक स्कुल की प्रधानाचार्या ममता गुप्ता, कौशल गर्ग, सुशील कुमार, ए.एस.चटवाल, जैसे अनेक शिक्षाविद भी बतौर अतिथिगण के रूप उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

For more photo, please visit: