दिल्ली लिट्ल क्रिकेट लीग 2013 के लिए डी० डी० ए० स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स द्वारका में 27 जुलाई के ट्रायल में कुल 156 युवा क्रिकेटरों ने अपना जौहर दिखाया! डी० एल० सी० एल० के संस्थापक व अध्यक्ष गणेश दत्त ने बताया क़ि गुडगाँव के खिलाडियों के लिए 17 अगस्त को गुरुशरण क्रिकेट अकादमी गुडगाँव में अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा! इसके बाद गाजियाबाद व फरीदबाद आदि में भी ट्राइल होंगे। इन ट्राइल के अंतर्गत अंडर-14, अंडर-16 व अंडर-19 आयु वर्ग की कुल 24 टीमों के लिए प्रतिभाशाली युवा क्रिकेट खिलाड़ियों का चुनाव किया जाएगा। ह्यूमन रिसर्च एंड डेवलोपमेंट(पंजीकृत) संस्था द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, यह टूर्नामेंट नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों एवं आर्थिक रूप से पिछड़े व प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच होगा जिन्हे ट्राइल व टूर्नामेंट के दौरान राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों व क्रिकेट कोचों के समक्ष कौशल दिखाने का सुअवसर प्रदान किया जाएगा।
17 अगस्त को गुरुशरण क्रिकेट अकादमी गुडगाँव में होगा युवा क्रिकेटर का चयन – डी० एल० सी० एल०
August 15, 2013
News-Events Dwarka, Update
ज्ञातव्य हों क़ि 20-20 ओवर्स वाला यह टूर्नामेंट- डी० एल० सी० एल०, इंडियन प्रीमियर कॉरपोरेट लीग (भारतीय ट्वेंटी -20 क्रिकेट महासंघ (ITCF),युवा एवं खेल मंत्रालय-भारत सरकार, से मान्यता प्राप्त) से अधिकृत है। डी० एल० सी० एल० के वरिष्ठ सदस्य सतेंदर कुमार नेगी ने बताया डी० एल० सी० एल० सीजन -३ का शुभारम्भ 2 अक्तूबर 2013 को किया जायेगा, इससे पहले सभी प्रथम चरण में चयनित खिलाडियों का फाइनल सिलेक्शन सितम्बर में किया जायगा और सेमी फाइनल भारती कॉलेज एवं फ़ाइनल मैच एयर फोर्स क्रिकेट काम्प्लेक्स, पालम ग्राउन्ड पर खेला जाएगा, और 14 नवम्बर के दिन भव्य समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों व टूर्नामेंट में उत्कर्षठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ ही टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की यह हमारे संस्था के लिए गौरब की बात है की इस संश्था के प्रति लोगो का विश्वाश बढ़ रहा है.