(L-R) Rishi Kapoor, Parvesh Sharma, Nitin Gupta, R Subramanian, Sonali Bhagwati, D. Vishwanath |
प्रेमबाबू शर्मा
स्थायी निवासी परिवेश निर्माण करने के विभिन्न पहलूओं पर विचार मंथन के लिए, दिल्ली में आयोजित एक रणनीतिक परिचर्चा श्रृंखला में प्रतिष्ठित वक्ताओं एवं विचारकों की उपस्थिति एक मंच पर देखी गई। ईटी एज की पहल स्मार्ट ग्रीन समिट एंड अवार्ड्स 2015 ने राजनेताओं – श्री. अनंत गीते, (माननीय मंत्री, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार), श्री बाबुल सुप्रियो (शहरी विकास राज्य मंत्री), श्री आनंद महाजन (सेंट-गोबेन की ओर से भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के जनरल डेलीगेट) और अंतरराष्ट्रीय वक्तागण जे. मेयर एच, डॉ. निगेल ओसलैंड, जेम्स एडवर्ड्स तथा पीटर ग्रिफिन्स सहित अन्य को एक मंच पर आमंत्रित किया।
(L-R) Ronitaa Italia Dhanu, J. Mayer, Reena Saini Kallat, Tisca Chopra |
Anand Mahajan, General Delegate for India,
Sri Lanka & Bangladesh, Saint-Gobain
|
डिजाइन के जरिये एक स्थायी तरीके से आराम प्रदान करना आज एक आवश्यक पहलू है। आयडस के एक्जिक्यूटिव प्रिंसिपल साइमन ग्रिफिथ्स ने इस पर विस्तार से बताते हुए कहा कि, “एक शहर की योजना बनाते वक्त हमेशा ही कई प्रकार के रिक्त स्थान एवं छेद होते हैं जिन्हें भरने की जरूरत होती है। स्थायी प्रकार से एक शहर को विकसित करने में समय लगेगा। हालांकि हम शहर में परतें जोड़ना शुरु कर सकते हैं, चाहे पुरानी या नई, लेकिन शायद शहर नियोजन का सही तरीका बाहर की तरफ विस्तार करने की बजाय संघठित करना होगा। संघठित करने की बजाय मौजूदा शहरों को सघन बनाएं।”
समारोह के बारे में बात करते हुए, टाइम्स कॉन्फ्रेंसेस लिमिटेड के प्रेसिडेंट श्री दीपक लांबा ने कहा कि, “स्मार्ट ग्रीन 2015 एक ऐसा मंच है जो वक्त की सबसे प्रासंगिक जरूरत को संबोधित करता है। स्थिरता एवं नवीनता एक ऐसी पहल है जिसे पूरी प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए और इसमें जरूरी यह है कि इसे एक नए तरीके से किया जाना चाहिए। बदलते व्यवहार के साथ हम घर के अंदर अधिक समय बिताते हैं और बाहर कम। इसके साथ ही, यह जरूरी होगा कि एक ऐसी संरचना तैयार की जाए जो हमारी इंद्रियों के अनुकूल हो और हमारे आस-पास परिवेश को ध्यान में रखे।” इस सम्मेलन के दूसरे हिस्से में उन संगठनों और व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने स्थायी निवासी परिवेश के उद्देश्य हेतु प्रतिबद्धता दिखाई है और अपने काम के जरिये उसे पूरा भी कर रहे हैं।