पंजाबी बाग स्थित गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल में स्किप -एन -फिट इंडिया द्वारा डबल डच रोप स्किपिंग प्रतियोगिता -2017 का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में सहायक पुलिस आयुक्त ऑपरेशन सैल श्री दिनेश कुमार एवं दक्षिणी एशिया रोप स्किपिंग के पुरोधा एवं फाउंडर श्री भीम सेन वर्मा,रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव श्री निर्देश शर्मा मुख्य अतिथि थे। सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के महासचिव अशोक कुमार निर्भय ने स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में सहायक पुलिस आयुक्त ऑपरेशन सैल श्री दिनेश कुमार ने बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के बारे में बताया की किन किन सावधानियों से हम बचाव कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर वे स्कूल,बाहर या घर के आसपास कहीं भी कोई खतरा महसूस करें तो तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना दें। उन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान करके उन्हें शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव निर्देश शर्मा ने प्रतियोगिता में पहुँच कर सभी का हौंसला बढ़ाया और जल्द ओलम्पिक में इस रोप स्किपिंग खेल को सम्मलित किये जाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मुख्य तकनीकी प्रशिक्षक विवेक सोनी,देवेश माण्डोतिया,दिनेश नवाल,दीपक,चन्द्रिका अधिकारी,प्रियंका सिंह,मुकुल गुप्ता,आज़िम खान,राहुल शर्मा,युद्धवीर सिंह समेत विभिन्न स्कूलों के अध्यापक एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।