-प्रेमबाबू शर्मा
दिल्ली-एनसीआर की 300 लाडलियों ने मिस इंडिया बनने के लिए आवेदन किया। अपना हुनर दिखाया और आखिर में तीन बेटियों को गोल्डेन टिकट मिला। स्टेफी पटेल, मारिया चैधरी और तान्या सचेदव ने दिल्ली-एनसीआर के अंतिम तीन में अपना स्थान पक्का किया है। कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 के उत्तरी क्षेत्र के जज वीरेन वर्मन और लोपा ने बताया कि यह प्रतियोगिता काफी अहम है।
तीन सौ में से हमने उन्हीं तीन को चुना है, जो सुंदर होने के साथ ही दिमाग से भी अव्वल हैं। हर स्टेज पर इन तीनों ने अपना बेहतर दिया है। हमें पूरी उम्मीद है कि मिस इंडिया इस बार भी दिल्ली से ही होगी। बता दें कि मिस इंडिया 2017 का अगला राउंड 16 अप्रैल को होगा। एफबीबी के सहयोग से दिल्ली में इसका आयोजन हो रहा है। इस दिन अन्य राज्यों के सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और उसमें से हर क्षेत्र के एक-एक प्रतिभागी को चुनकर मिस इंडिया 2017 के आखिरी दौड में भेजा जाएगा।