Social Development Welfare Society (Regd.NGO)
के तत्वाधान में पालम एक्स सेक्टर – ७ के पार्क में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण के बाद संस्था के बच्चो, संस्था सहयोगियों व पदाधिकारियों द्वारा पार्क में 250 पेड़ और 300 गमले लगाये गए .
इसके बाद पार्क कि साफ सफाई कि गयी. बच्चो ने पालम एक्स में रैली निकालकर लोगो को स्वतंत्रता दिवस कि सुभकामनाएँ दी और इस मानसून में एक बच्चा एक पेड़ लगाने का सन्देश दिया. संस्था अध्यक्ष श्री नरेश लाम्बा जी ने लोगो से कहा कि सभी आपने बच्चे के जन्म पर और जनम दिवस पर एक पेड़ जरुर लगाये और उस पेड़ को आपने बच्चे का नाम दे. जिससे जैसे जैसे बच्चा और पेड़ बड़ा होगा हमारी आने वाली पीढ़ी को पेड़ो से लगाव बढेगा और उनको बचपन से ही पेड़ो व हरियाली के महत्व का ज्ञान होगा.