गौधाम गऊशाला का प्रथम स्थापना दिवस 26 अप्रैल को भव्य रूप से मनाया जाएगा


अशोक कुमार निर्भय

श्री गऊ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में दिल्ली के प्रमुख गऊ भक्तों की गऊशाला गौधाम का प्रथम स्थापना दिवस 26 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से गऊशाला प्रांगण गौधाम गांव सांवदा घेवरा में निजामपुर रोड पर अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जहां हजारों गउफ भक्त एवं गऊ सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी व अनेक केन्द्रीय व दिल्ली सरकार के मंत्रियों एवं विधायकों के पहुंचने की पूरी संभावना है। जगदगुरू आनंद कन्द भगवान श्री कृष्ण की महाअनुकम्पा से मनाए जाने वाले प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर आचार्य नरेश चन्द्र शास्त्राी जी, आध्यात्मिक ज्ञान का खजाना गुरू मां श्रीमती मन्जू भारद्वाज, कथा व्यास सुनील शास्त्राी जी का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। भव्य गौशाला दर्शन एवं गणेश वन्दना के पश्चात कार्यक्रम में पधारे अतिविशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात गौ महिमा के अंतर्गत गौ माता का कीर्तन गुणगान इस्काॅन सोसायटी पंजाबी बाग एवं रोहिणी द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति की जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे लाला केदार नाथ अग्रवाल काकाजी बीकानेरवाले। कार्यक्रम के दौरान 51 पफीट उफंचे झण्डे से ध्वजारोहण किया जाएगा जिसके ध्वजारोहण कर्ता होंगे प्रसि( समाज सेवी ओम प्रकाश तथा स्वागताध्यक्ष होंगे अंकित गोयल गोलू सांपला वाले। दीप प्रज्ज्वलनकर्ता होंगे रघुनाथ चन्द्र दास राजेश गोयल। अतिविशिष्ट सहयोगी श्यामलाल दास ‘श्याम मलिक’ एवं विशेष सहयोगियों में संजय गर्ग, राजीव मित्तल, राम करण गोयल, सुनील महाजन एवं सहयोगियों में बजरंग लाल जैन, रवि गर्ग महेमिया, पवन अग्रवाल एवं श्रीमती मंजू सिंघल का कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग रहेगा।
गौधाम गऊशाला के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विशिष्ट अतिथियों, सहयोगियों एवं नए ट्रस्टी बंधुओं के सम्मान समारोह के साथ गौमूत्रा एवं गोबर से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं आउटलेट का भव्य उद्घाटन किया जाएगा। श्री गऊ सेवा ट्रस्ट की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर गौ पूजन की भी विशेष व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथियों में सांसद मेनका गांधी, उदित राज, डाॅ. श्री सत्यनारायण जांटिया, स्वास्थ्य मंत्राी दिल्ली सरकार सतेन्द्र जैन, विधायक सुखबीर दलाल, शिवचरण गोयल, महेन्द्र गोयल, गिरीश सोनी, रघुविन्द्र शौकीन, कमांडो सुरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक एवं महारजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डाॅ. नंदकिशोर गर्ग, श्याम लाल गर्ग, निगम पार्षद मास्टर आजाद सिंह, प्रसिद्ध ( समाज सेवी दयाल चंद गर्ग, भाजपा के युवा नेता कैलाश सांकला, पूर्व निगम पार्षद वेद प्रकाश गुप्ता एवं श्रीमती सविता गुप्ता, अर्थ इन्प्रफास्ट्रक्चर के अवधेश गोयल, महाराजा अग्रसेन हाॅस्पीटल पंजाबी बाग के प्रधान सुशील गुप्ता, श्री अग्रसेन इन्टरनेशनल हाॅस्पीटल के प्रधान घनश्याम गुप्ता, महाराजा अग्रसेन हाॅस्पीटल के पूर्व प्रधान गजानंद सांवडि़या, जींद मैत्राी संघ के प्रधान तीर्थराज सिंघल, अमृत सिंगला, रोशन लाल गोरखपुरिया, रवि कालरा प्रधान द अर्थ सेवियर्स पफाउंडेशन ;एनजीओ, अग्रसेन इन्टरनेशनल हाॅस्पीटल के महामंत्राी नरेश ऐरन, प्रसिद्ध ( समाज सेवी राम कुमार बासिया, सुभाष गुप्ता, राम कैलाश गुप्ता, सतीश तायल, जय भगवान जिंदल, नीरज गर्ग, राम कुमार गुप्ता, बी.एस. गुप्ता, विनोद अग्रवाल, टेकचंद गुप्ता, त्रिलोकी नाथ, सुभाष जग्गा, ज्ञान अग्रवाल, बाल किशन अग्रवाल, गणपत गोयल तथा समाज सेविका में श्रीमती सीमा गोयल, श्रीमती मीना गुप्ता, श्रीमती राशि महाजन कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि होंगी।

गौधाम गऊशाला स्थापना दिवस की सपफलता के लिए श्री गउफ सेवा ट्रस्ट के प्रधान शंकर दास बंसल, वरिष्ठ उपप्रधान रघुबीर चंद गर्ग, उपप्रधान इन्द्रसेन गर्ग, सुरेश कुमार गोयल, निरंजन अग्रवाल, सतप्रकाश मित्तल, महामंत्राी अशोक कुमार जैन, हरि राम गर्ग, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मित्तल, संगठन मंत्राी कृष्ण लाल गोयल, मंत्री सुखलाल जैन, नरेश पाल गर्ग, सुभाष गोयल, रवि गर्ग महेमिया, वित्त सलाहकार सी.ए. राजेश खुराना, कानूनी सलाहकार सुनील गोयल, चेयरमैन लाला केदार नाथ अग्रवाल काकाजी बीकानेरवाले, संरक्षक दरवेश बंसल, अशोक गुप्ता, विजय बंसल, सलाहकार समिति सदस्य देशराज सिंघला, साहिब चंद चंद सिंघल, सुरेश गर्ग जहाजगढि़या, टी.आर. मित्तल, सुभाष गोयल, सुभाष चंद गर्ग, अशोक गोयल, धर्मवीर जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चन्द खण्डेलवाल, किशन कुमार सातरोडीया, पुरुषोत्तम बंसल, श्याम मलिक, सुनील अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, विजल अग्रवाल, मुकेश गर्ग, कमल जिंदल, रविन्द्र गंडोत्रा, नरेश सिंघल, संजय गर्ग, राजेश गोयल, वृषभान गोयल, राजीव मित्तल, सतपाल गर्ग, संजय गर्ग, बजरंग लाल जैन, पंकज जैन, गौतम जैन, शैलेन्द्र बंसल पूरी तरह तत्पर हैं। आयोजक गणों ने समस्त गऊ भक्तों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर गऊ मां का आशीर्वाद लेने का आग्रह किया है।