इस आयोजन में जानी मानी गैर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन भारत स्वाभिमान संघ और गैर सरकारी संस्था सपोर्ट इंडिया भी सहयोग कर रही है ! कंपनी के निदेशक श्वेताभ पाठक ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दो सामाजिक कारणों से सम्बंधित है जिसे भारत स्वाभिमान संघ और सपोर्ट इंडिया के सहयोग से विस्तार दिया जा रहा है ! पहला कारण है पर्यावरण सरंक्षण और दूसरा कारण उत्तर पूर्व भारतीयों के साथ भेदभाव को ख़त्म करना जो आयोजन के माध्यम से आने वाले सभी लोगों को सन्देश देने के उद्देश्य से किया जाएगा !
उत्तर पूर्वी भारतीय संगठन की तरफ से कृष ने पत्रकारों को बताया कि कैसे उन जैसे दिखने वाले लोगों को चाइनिस और चिंकी कहकर संबोधित किया जाता है जो की बहुत ही गलत है ! वह भी भारतीय हैं और एक भारतीय के तौर पर आम भारतीय जनों की तरह रहना चाहते हैं ! उन्होंने बताया की इस तरह के कार्यक्रम इन सब भेदभाव को ख़त्म करने और लोगों में जागरूकता लाने का सशक्त माध्यम बनेगा !
ला फोर्ज़ा एंटरटेनमेंट 10 सितम्बर को एक ऑडिशन के माध्यम से उत्तर पूर्वी लोगों में से चुनाव करके एक ऐसे गायक को सुनहरा अवसर देगी जो 5 नवम्बर को नेहा कक्कर , जेस्टार और अनुराग दीक्षित के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करेगी ! इस आयोजन की टिकेट बिक्री 1 सितम्बर से चालु हो जायेगी जिसकी कीमत 1000 , 2000 और 3000 रखी गयी है ! टिकट से होने वाली आय का कुछ प्रतिशत भारत स्वाभिमान संघ और सपोर्ट इंडिया को दान किया जाएगा जिससे उन्हें कई सामाजिक और राष्ट्र हित की गतिविधि करने में सहयोग मिले !
इस आयोजन में लगभग दस हज़ार लोगों के आने की सम्भावना है ! आयोजन में विभिन्न क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन के प्रतिष्ठित लोगों के आने की जानकारी है !
ला फोर्ज़ा एंटरटेनमेंट ने सभी पत्रकारों के माध्यम से कॉर्पोरेट जगत के सभी उद्यमियों से आगे बढ़कर इस आयोजन में सहयोग करने का अनुरोध और आह्वाहन किया है ! इस आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी Innovision नामक एक कंपनी को दी गयी है जिसका सारा कार्यभार हरविंदर डोगरा देख रहे हैं !