अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में आज संघ के मुख्यालय बरवाला में संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स की अध्यक्षता में विश्व विख्यात फिल्म निर्माता, निर्देशक स्वर्गीय श्री यश चोपड़ा जी की 85वीं जयंती सादगी और श्रद्धा से मनाई गई है। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री वत्स ने यश चोपड़ा जी के साथ अपनी स्मृतियों को ताजा करते हुए उन्हें शत् शत् नमन किया। श्री वत्स ने कहा कि दिल्ली में उन सौभाग्यशाली लोगों में से एक हूं जिन्हें श्री यश चोपडा जी का स्नेह और.सान्निध्य प्राप्त हुआ। 1992 में मैने नेशनल मीडिया नेटवर्क समाचारपत्र की स्थापना की ओर संस्थापक प्रधान संपादक के रुप में एक वर्ष उपरांत प्रथम नेशनल मीडिया नेटवर्क अवार्ड्स की स्थापना की। विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित करने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई।
सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक स्वर्गीय यश चोपड़ा को उनकी 85 वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित
September 27, 2017
Update
1993 में यश चोपडा निर्देशित फिल्म डर को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और यश चोपड़ा जी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के प्रथम नेशनल मीडिया नेटवर्क फिल्म अवार्ड के लिए चुना गया।
28अगस्त,1994 के दिन नई दिल्ली के कॉंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में मैने पहले नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान समारोह का सफल भव्य आयोजन किया। तत्कालीन सांसद श्री जय प्रकाश अग्रवाल ने अपने कर कमलों से माननीय यश चोपड़ा जी को प्रथम नेशनल मीडिया नेटवर्क फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया। तदुपरांत यश जी ने अपने कर कमलों से दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों , अपराध संवाददाताओं, फिल्म समीक्षकों को सम्मानित किया।
प्रथम नेशनल मीडिया नेटवर्क अवार्ड से सम्मानित किए गये प्रमुख गणमान्य लोगों में तत्कालीन डीसीपी, साउथ, श्री आलोक कुमार वर्मा, वर्तमान में सीबीआई के निदेशक ओर पूर्व में दिल्ली के कमिश्नर ऑफ पुलिस भी रह चुके हैं, श्री कर्नल सिंह जी, तत्कालीन डीसीपी, नॉर्थ ओर.वर्तमान में ई.डी के निदेशक, फिल्म समीक्षक श्री बच्चन श्रीवास्तव, श्री निर्मलेंदु साहा, श्री रवि रंजन पांडे, श्री चंद्रमोहन शर्मा, फिल्म पीआरओ श्री ओमप्रकाश कत्याल, फिल्म वितरक श्री ललित कोठारी, अपराध संवाददाता श्री ललित वत्स, श्री अनिल शर्मा ओर अनेकों गणमान्य लोगों ने समारोह में पधारकर हमें गौरवान्वित और.प्रोत्साहित किया।