-प्रेमबाबू शर्मा
अनेकों फिल्मो में खलनायक किरदारों को निभाने वाले शाहबाज खान अब फिल्म ‘क्रीना’ नजर आयेगें शाहबाज खान में काम कर रहे है। शाहबाज खान को सही मायने में टीवी सीरियल टीपू सुलतान से पहचान मिली थी।
मुहूर्त शाॅट इन्दर कुमार, शाहबाज खान और नवोदित पार्थ चैहान (जो इस फिल्म में टाइटल रोल निभा रहे हैं) पर लिया गया। फिल्म के अन्य कलाकार हैं सुधा चन्द्रन, सुदेश बेरी के अलावा कई अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।
पार्थ फिल्म्स इन्टरनेशल बैनर तले नवनिर्मित फिल्म के निर्माता हैं-हरविन्दर चैहान, फिल्म के निर्देशक मुकेश कुमार, क्रियेटिव निर्देशक श्यामल के. मिश्रा, फिल्म के लेखक भूषण सिंह, छायाकार शिवकुमार गौड, नृत्य निर्देशक मुकेश् कत्याल, कला-संजय सोनावने, गीतकार-श्यामल के. मिश्रा और भूषण सिंह। प्रोडक्शन मैनेजर-नरेश ठाकुर और रवीन्द्र बुन्देला। फिल्म के संगीतकार हैं-दिलीप सेन और फिल्म के प्रचारक हैं राजू कारिया। मुहूर्त के साथ ही चालीस दिन का स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग शेड्यूल शुरु हो गया है जो सुर्वे फार्म पनवेल, फिल्म सिटी, गोरेगांव, मुंबई के अलावा कुल्लू मनाली और शिमला भी शूट होगा।
अनेकों फिल्मो में खलनायक किरदारों को निभाने वाले शाहबाज खान अब फिल्म ‘क्रीना’ नजर आयेगें शाहबाज खान में काम कर रहे है। शाहबाज खान को सही मायने में टीवी सीरियल टीपू सुलतान से पहचान मिली थी।
मेरी आन,नाचने गाने वाले,आन,बादल,जिददी,किला,मेजर साहब …सहित अनेक फिल्में और टीवी शो बेताल पच्चीसी,महाराणा प्रताप,देखा एक ख्वाब,युग,चन्द्रकांता,ग्रेट मराठा…में भी उनके काम को पंसद किया गया। फिल्म‘क्रीना’ में भी वह मुख्य किरदार में नजर आयेगें। इनके अलावा इन्दर व दीपशिखा भी फिल्म में है।
पिछलें दिनों फिल्म ‘क्रीना का मुहूर्त पनवेल ( मुमंई ) स्थित सुर्वे फार्म में हुआ संपन्न। इस मौके पर निर्माता हरविन्द सिंह चैहान ने नारियल फोड़ा, क्रियेटिव डायरेक्टर श्यामल के मिश्रा ने कैमरा स्विच आॅन किया। संगीतकार दिलीप सेन ने इस शुभ अवसर पर मुहूर्त क्लैप दिया और इस मुहूर्त शाॅट को फिल्म के निर्देशक मुकेश कुमार ने निर्देशित किया।
मुहूर्त शाॅट इन्दर कुमार, शाहबाज खान और नवोदित पार्थ चैहान (जो इस फिल्म में टाइटल रोल निभा रहे हैं) पर लिया गया। फिल्म के अन्य कलाकार हैं सुधा चन्द्रन, सुदेश बेरी के अलावा कई अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।
पार्थ फिल्म्स इन्टरनेशल बैनर तले नवनिर्मित फिल्म के निर्माता हैं-हरविन्दर चैहान, फिल्म के निर्देशक मुकेश कुमार, क्रियेटिव निर्देशक श्यामल के. मिश्रा, फिल्म के लेखक भूषण सिंह, छायाकार शिवकुमार गौड, नृत्य निर्देशक मुकेश् कत्याल, कला-संजय सोनावने, गीतकार-श्यामल के. मिश्रा और भूषण सिंह। प्रोडक्शन मैनेजर-नरेश ठाकुर और रवीन्द्र बुन्देला। फिल्म के संगीतकार हैं-दिलीप सेन और फिल्म के प्रचारक हैं राजू कारिया। मुहूर्त के साथ ही चालीस दिन का स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग शेड्यूल शुरु हो गया है जो सुर्वे फार्म पनवेल, फिल्म सिटी, गोरेगांव, मुंबई के अलावा कुल्लू मनाली और शिमला भी शूट होगा।