उड़ती धूल से लोग परेशन


-प्रेमबाबू शर्मा

फिल्मीस्ताऩ से पुलबंगश़ और तीस हजारी कोर्ट आने वाले मार्ग को चैडा करने और एक फ्लाई ओवर का काम चल रहा है। लेकिन इस दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण तमाम लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। साइट पर पानी का छिड़काव न किए जाने के कारण भारी मात्र में यहां धूल का गुबार उठ रहा है जिससे यहां से होकर गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इस वक्त जाड़े के मौसम में मुश्किल इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि कोहरे के कारण यह धूल काफी कम उंचाई पर ही टिकी रहती है जिससे स्मॉग की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

डीसीएम मोड से लेकर आजाद मार्किट तक के मार्ग पर कारण सड़क के किनारे खोदाई की गई। दिन भर यहां मशीनें, बुलडोजर व जेसीबी चलती रहती हैं जिस कारण भारी मात्र में धूल उड़ती है। यह काफी व्यस्त मार्ग है। इस मार्ग का इस्तेमाल पुलबंगश,तीस हजारी कश्मीरी गेट,दिल्ली विश्वविधालय, पुरानी सब्जीमंडी… आदि जगहों के लोग आने-जाने के लिए करते हैं। जिस कारण इस पर यातायात का काफी दबाव रहता है। धूल के कारण दिखाई न पड़ने पर यहां हादसे का खतरा भी बना हुआ है। आसपास की कॉलोनी के लोगों ने यहां पर पानी छिड़कवाने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से अनुरोध भी किया ताकि धूल न उड़े, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई।