—चन्द्रकांत शर्मा—
क्लर्स चैनल पर जल्द ही शुरू होने जा रहे रियल्टी शो बिग बॉस में राधे मां नहीं आएंगी। राधे मां ने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि यह कोरी अफवाह है और वे किसी भी रियल्टी शो में हिस्सा नहीं ले रही। राधे मां आजकल दिल्ली में है और इस दौरान उन्होंने दिल्ली की कई रामलीलाओं का दौरा भी किया। इस दौरान एक खास बात यह भी नजर आई कि उन्होंने किसी भी रामलीला कमेटी से अपने मुख्यातिथि के रूप में आने का कोई चार्ज नहीं लिया। अमूमन ऐसे कार्यक्रमों में जो भी सेलिब्रेटीज आते हैं, वो उनसे चार्ज करते हैं। इसके विपरीत राधे मां ने कुछ राशि रामलीला कमेटियों को अपनी तरफ से भेंट की। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो एक मां है और मां का काम होता है अपने बच्चों को देना, न कि उनसे कुछ लेना।
इस अवसर पर उन्होंने सभी भगवानों का जयकारा करते हुए कहा कि मेरे भक्त सभी धर्मों से हैं और मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं क्योंकि ईश्वर एक है। उन्होंने अपने गुरू के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे गुरू 150 वर्ष के थे और आत्मज्ञानी थे। उन्होंने बताया कि राधे मां नाम उन्हें उनके गुरू जी ही उन्हें दिया, जिसका मतलब होतााम है राह दिखाने वाली मां। उन्होंने बताया कि उन्हें भी ज्ञान वहीं से मिला। वो हमेशा एक ही बात कहते थे कि भगवान भाव का भूखा है, न कि आडम्बरों का।