प्रेमबाबू शर्मा
समाजिक संस्था भारत निर्माण ने राष्ट्र निर्माण में एनआरआई और महिला कारोबारियों की भूमिका पर पांचवीं कॉन्क्लेव का आयोजन किया। लोधी रोड स्थित आईसीसी में हुए इस समारोह में कुछ एनआरआई और वुमन अचीवर्स को सम्मानित भी किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद श्री मनोज तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर की। सुश्री शोवना नारायण,सुश्री अनुराधा प्रसाद और सुश्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी वहां मौजूद रहकर समारोह की शोभा बढ़ाई।
सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि‘ भारत से दूर रहते हुए भी एनआरआई देश के बारे में सबसे ज्यादा चिंता करते हैं। उन्हें देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान के लिए जरूर सम्मानित किया जाना चाहिए।’
कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र भंडारी ने कहा कि ‘मैं एक ऐसे भारत का सपना देखता हूं, जो सुपर पावर हो। एनआरआई, सशक्त महिलाएं, साक्षर कलाकार और विशेषज्ञ इसके स्तंभ हों।
कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र भंडारी ने कहा कि ‘मैं एक ऐसे भारत का सपना देखता हूं, जो सुपर पावर हो। एनआरआई, सशक्त महिलाएं, साक्षर कलाकार और विशेषज्ञ इसके स्तंभ हों।
विभिन्न श्रेणी के पुरस्कार से सम्मानित महिलाओं में मुख्य थी,पाम खुराना, अभिषेक वर्मा, अमर दुग्गल, राजीव मालू, आशू जैन, अंजलि कपूर पुरी, प्रीति डागा,युसुफ जावेद, प्रीति लांबा, आशा लथूरा और राकेश आहूजा,पार्वती तांपी, विकास कालरा, सोनल मोनेट्रो और शान मिश्रा,निक्की आनंद, पूजा भाटिया, नयनिका चटर्जी, रश्मि सिंह, सीता रैना, वरिजा बजाज, डॉक्टर गौरी अग्रवाल, रीता खन्ना, रतन कौल, प्रीति वर्मा, राखी गुप्ता भंडारी और विनीता श्याम बख्शी,आईएएस अंजू शर्मा, प्रोफेसर (डॉक्टर) दिवाकर गोयल, रेनू, शहनाज हुसैन और आईएएस डॉक्टर अमरेंद्र खटुआ।