सेक्टर-18 स्थित श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कुल, में आयोजित एक भव्य समारोह में नवीं तथा दंसवी कक्षा के निम्न स्कूलों: इंडियन हाइट स्कूल, बसावा इंटरनेशनल स्कूल, जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल, बाल भवन स्कूल, शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल, मैक्स्फोर्ट स्कूल, सैम इंटरनेशनल स्कूल, मेजबान श्री वेंकटेश्वर स्कूल सेक्टर-18, दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल, डी. ए. वी. स्कूल, सचदेवा ग्लोबल स्कूल, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल, जे.एम. इंटरनेशनल स्कूल, वेंकटेश्वर स्कूल सेक्टर-10, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय के लगभग 1200 छात्र-छात्रों को सोसाइटी फॉर क्रिएटिवस एवं द्वारका परिचय ने पुरुस्कृत किया.
इसके आयोजक एस.एस.डोगरा एवं समन्वयक नीता अरोड़ा ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों के लिए यह गौरवशाली पुरुस्कार उपनगरी में तीसरी बार आयोजित किया गया. उक्त पुरुस्कार समारोह में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. जी.एस.बाजपेयी तथा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डॉ पंकज गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि ने इन मेधावी बच्चों को पुरुस्कृत किया.
अपने संबोधन में डॉ. गुप्ता ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए गुरु मन्त्र बताए जबकि डॉ. बाजपेयी ने भी बच्चों को पढाई में उम्दा परिणाम के साथ साथ अच्छा व्यवहार, कड़ी मेहनत, सुविचार जैसे सद्गुण अपनाने की सलाह दी.
इसी मौके पर मेजबान श्री वेंकटेश्वर स्कूल सेक्टर-18 के चेयरमैन शैलेन्द्र सोलंकी, डी ए वी स्कूल, द्वारका सेक्टर-6 के संस्थापक प्रधानाचार्य एस.एस.मुखीजा, मुकेश सिंह, सतीश जखमोला, संजय मिश्र , सुजान सिंह, संजय अग्रवाल, एन.आर. यादव भी उपस्थित थे. इसी पुरुस्कार समारोह के दौरान कुछ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.
द्वारका में पहली बार कैरियर सेमिनार 11 जुलाई को एपीजे स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, सेक्टर-8 के सभागार में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पहली बार कैरियर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है.
स्योर शॉट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस सेमिनार में श्रीराम कोलेज ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. जे.एल.गुप्ता मुख्य अतिथि तथा डॉ पंकज गुप्ता, डॉ अलोक सकलानी, प्रोफ़ेसर अशोक ओगरा, पियूष सहगल, प्रोफेसर जोएल एम रॉडनी मुख्य वक्ता होंगे. इसी अवसर पर बारहवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को पुरुस्कृत भी किया जायेगा.
For more photo, please visit @link.