27वीं पुण्यतिथि पर महान भारतीय फिल्मकार स्वर्गीय सत्यजीत रे को श्रद्धा सुमन अर्पित

अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क  के संयुक्त तत्वावधान में आज संघ के राष्ट्रीय मुख्यालय बरवाला में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(ए) दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष, प्रवक्ता एवं पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिक्षाविद् दयानंद वत्स की अध्यक्षता में 27वीं  पुण्यतिथि पर महान भारतीय फिल्मकार भारत रत्न और दादा साहेब फाल्के अवार्ड.से सम्मानित स्वर्गीय सत्यजीत रे को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये। वत्स ने श्री रे के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की और से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में श्री दयानंद वत्स ने कहा कि सत्यजीत रे ने भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। पथेर पांचाली, अपराजितो, चारुलता सहित उनकी 34 अन्य फिल्मों ने सिनेमा को नई उंचाईयां दी। सत्यजीत रे ने अनेकों वृतचित्र एवं लघु फिल्मों का.भी निर्माण किया। सत्ययजीत रे साहब बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। अपनी फिल्मों से उन्होने विश्व के सिने दिग्गजों का ध्यान अपनी और खींचा। उन्होने अनेकों प्रतिभाओं को तराशा जो बाद में फिल्मजगत में प्रतिष्ठित हुईं।