कमल माड्ल सी. सै. स्कूल, मोहन गार्डन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सी.बी.एस.ई. एथलेटिक्स मीट-2019 का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह छत्रासाल स्टेडियम में हुआ। विख्यात कैंसर विशेषज्ञ व डेनटेटिक सैल थेरेपी में क्रांतिकारी योगदान देने वाले डाॅ0 जमाल ए0खान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। गणमान्य अतिथियों विश्व कुश्ती चैम्पियन पदम् श्री सुशील कुमार, जोन-18 की शारीरिक शिक्षा सुपरवाइजर श्रीमती कामिनी, श्रीमती आशा अग्रवाल, श्रीमती सुनीता राय व श्री एस.के. सारस्वत ने दीर्घा से धावकों का उत्साहवर्धन किया व अपने कर कमलों से विजेता खिलाड़ियों को मैडल व प्रशस्ति-पत्रा देकर सम्मानित किया।
एथेलेटिक मीट की ओवर आल चंपियन ट्राफी पर माॅडर्न पब्लिक स्कूल, शालीमार बार ने अपने शानदार प्रदर्शन से कब्जा किया।ओवर आॅल चैम्पियन ट्राफी के उप-विजेता का खिताब कमल माड्ल सी. सै. स्कूल, मोहन गार्डन, नई दिल्ली की झोली में गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना टंडन व चेयरमैन श्री वी.पी. टंडन ने विजेता व उप-विजेता स्कलों को हर्षोल्लास के बीच ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर अपने संक्षिप्त सम्बोधन में श्री वी.पी. टंडन ने सफल आयोजन से जुड़े सभी लोगों के अथक प्रयासों को सफलता का श्रेय दिया व शिक्षा व खेल से जुड़ी गणमान्य हस्तियों को अपना बहुमुल्य समय प्रदान कर आयोजन की गरिमा बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया