आर जे एस स्टार सह रतनाढ़ पैक्स अध्यक्ष किसान पुत्र भानु प्रताप सिंह ने जीविका के सैकङो सदस्यों को प्रेरित कर अपने अपने घर आंगन खेत खलिहान एवम सार्वजनिक स्थलों पर पेड़ पौधे लगाकर अपने पैक्स क्षेत्र में बिशेष हरियाली लाने में सहयोग देने की अपील जीविका दीदियों से की थी ,रतनाढ़ पंचायत के बेरथ में एकता समूह (जीविका)के भियो श्रीमती मिना देवी एवम अनुराग समूह (जीविका ) के भियो श्रीमती बेबी देवी के अध्यक्षता में सैकङो सदस्यो ने सभी पौधे जैसे कि सागवान ,महुगनी , सेमर ,सखुआ जामुन ,आम ,अमरूद ,अनार जामुन ,बारह मासी सहजन और भी अनेको पौधों को प्राप्त कर अपने आस -पास लगाए ।
जीविका के सभी सदस्यों ने पैक्स अध्यक्ष भानु प्रताप के कार्यो को सराहते हुए बताया कि इनके पेड़ लगाने की मुहिम की बातों से प्रभावित होकर हमसभी ने अपने अपने घर के आस पास खाली पड़े जमीनों में पौधे लगाकर बेरथ गांव के नव निर्माण कर सुंदरता बढ़ाने का हमसब संकल्पित है ।
बन बिभाग के कर्मचारी उमेश जी ने बताया कि प्रत्येक पौधा आपको दस रुपये में मिलेगा और उस पौधे को तीन साल तक जीवित रखते है तो प्रत्येक पौधे पर प्रत्येक साल साठ रुपये की आमदनी आपके खाते में प्राप्त होते रहेगा यानी कि पेड़ भी पैसा भी । आप सभी अपने प्रखंड अगिआंव एवम अपने पंचायत रतनाढ़ के तमाम किसान बन्धुओ युवा साथियो से अपील है कि अपने अपने खेतों में घरों के आस पास खाली पड़े जमीनों कम से कम सौ पचास दो चार पांच दस बीस पेड़ो को लगाकर प्रकृति को बचाए और पैसा भी पाए ।जीविका के सभी सदस्यों ने बिहार सरकार द्वारा इस तरह की योजनाओं को चलाने के लिए बहुत बहुत साधुवाद दिया ।एक पेड़ लगाना सौ यज्ञ समान है आइए अबकी बारिश के मौसम में सौ सौ पेड़ लगाने का संकल्प लेते है ।