भारत रतन एवं शिल्पकार बाबा साहब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की 123वीं जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्राधान कार्यालय मधु विहार, द्वारका के मनोरंजन केन्द्र, समाज कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ ओ.पी. ठाकुर ने बी.आर. अम्बेडकर जी की जीवनी के बारे में विस्तापूर्वक अपने विचारों प्रकट किया और उन्होंने कहा कि देश के नेता अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करते है, वंचित समाज लिए नहीं क्योंकि आज भी देश के दलित समाज हाशिए पर है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव भाई भरत कुमार सिंह ने किया और बताया कि दलित समाज के सुखी संपन्न लोग दलितों का ही शोषण करते है और जहाँ उनको सत्ता का लाभ तथा सुख मिलता है वहां वंचित समाज को गिरवी रख देते है। आज जरूरत है बाबा साहब के विचारों और सिद्धातों पर चलने की। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक श्री सी.पी.श्रीवास्तव, भगवान दास गुप्ता, हरवंश कुमारी, अध्यापक विवेकानन्द वर्मा, डाॅ. अमरेन्द्र कुमार, ललीत पटेल, मालती गिरी, माधुरी गौतम एवं भारी संख्या में महिलाओं, बच्चों ने कार्यक्रम में बढ-चढ कर भाग लिया।
बाबा साहब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की 123वीं जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
April 14, 2014
News-Events Dwarka, Organisation Dwarka, Organization-NGO, Update