सामाजिक संस्था संपूर्णा ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम शुरू किए हैं। इसमें दिल्ली की 1000 किशोरियों एवं महिलाओं को आत्मरक्षा ट्रेनिंग देने की योजना बनायीं गयी है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णा द्वारा रोहिणी स्थित आलोक भारती पब्लिक स्कूल के पास बंसल भवन में आयोजित शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती नीलम प्रताप रूडी, भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, विधायक श्री जयभगवान अग्रवाल, संपूर्णा की संस्थापिका डॉ. शोभा विजेन्द्र ,प्रबुद्ध शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री राजकुमार जैन, निगम पार्षद श्री प्रवेश वाही सहित कई सम्मानित और प्रख्यात राजनेता, समाजसेवियों, मनोवैज्ञानिकों एवं शिक्षाविदों ने शिरकत कर कार्यक्रम को सुशोभित किया।
प्रसिद्ध समाजसेविका एवं संपूर्णा की ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नीलम प्रताप रूडी ने कहा कि महिलाओं को बलात्कार,कन्या भ्रूण हत्या, दहेज जैसे अपराधों के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होकर शपथ लेनी चाहिए। भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि अगर 16 दिसंबर 2013 की घटना के विरोध के बाद भी दिल्ली सरकार महिला सुरक्षा के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है तो महिलाओं को खुद ही इतना सशक्त बनना पड़ेगा कि वो किसी भी संकट की स्थिति का सामना कर सकें। विधायक श्री जयभगवान अग्रवाल एवं निगम पार्षद श्री प्रवेश वाही ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया और संपूर्णा के प्रयासों की सराहना की। प्रबुद्ध शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री राजकुमार जैन ने कहा बेटियां शक्ति स्वरूपी हैं, बस उन्हें अपनी शक्ति जगानी होगी। जिससे वे अपनी सुरक्षा कर सकें साथ ही मुसीबत के वक्त अन्य महिलाओं की भी मदद कर सकें। संपूर्णा की संस्थापिका डॉ. शोभा विजेन्द्र ने संपूर्णा द्वारा चलाए गए महिला सुरक्षा अभियान मिशन शक्ति 2013 के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान संपूर्णा के लाभार्थियों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों को दिल्ली पुलिस द्वारा निर्मित भागीदारी प्रमाणपत्र वितरित किया गया। मंच का कुशल संचालन राष्ट्रीय कवि श्री अनिल अग्रवंशी ने किया ।