झोला छाप डाक्टरों एवं नीम हाकिमो के खिलाफ गाँव के लोगो को किया जागरूक

Social Development Welfare Society (Regd.NGO) संस्था द्वारा  झोला छाप डाक्टरों एवं नीम हाकिमो के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया हैं. इसके तहत गाँव शाहाबाद मोह्हमद पुर में Gram Vikas Association, Bhagidari के सहयोग से गाँव के स्कूल के बच्चो व संस्था कि टीम द्वारा  गाँव में रैली व नुक्कड़ नाटकों से गाँव के लोगो को जागरूकता सन्देश दिया जिसमे नाटक दुवारा बताया गया कि सडको पर बैठे शाही दावा खाने, फेरी लगाकर इलाज करने वालो, कान साफ़ करने वालो तथा शर्तिया इलाज जैसे भ्रामक विज्ञापनों के झांसे में नहीं आना चाहिए इलाज हमेशा क्वलिफ़िएद डाक्टरों व सरकारी डिस्पेंसरी तथा अस्पतालों में ही करवाना चाहिए. मंचन दुवारा लोगो को इनके इलाज से होने वाले स्वास्थ्य के प्रति दुस्परिनामों के बारे में बताया गया. संस्था अध्यक्ष श्री नरेश लाम्बा जी ने लोगो को बताया कि सरकारी कानून इनके खिलाव बहुत कमजोर होने के कारण इस सामाजिक बुराई से केवल शिक्षा व जागरूकता से ही निपटा जा सकता हैं.