३१ साल की जूही परमार ने अपने चार प्रतिभागियों को पराजित कर शनिवार की रात तमाम आशंकाओं और अपेक्षाओं को दरकिनार करते हुए बिग बॉस के पांचवें सीजन का खिताब जीत कर पुरस्कार में एक स्मृतिचिन्ह और एक करोड की नकद ईनामी राशि अपनी झोली में डाल ली।
साढे तीन महीने पहले 14 प्रतिभागियों के बीच शुरू हुई होड के बीच में जूही एक मात्र प्रतिभागी थी। जिन्होंने शो के फाईनल राउंड में अमर उपाघ्याय,सिदार्थ, महक चहल और अकाश दीप सहगल का शिकास्त दे और लगे गुस्सेल ठप्पे को त्याग दर्शको के बीच में अपनी एक अलग छवि बनाई ।
नितिन चंद्रकात देसाई के मशहूर एनडी स्टूडियो में हुए फाइनल में विजेता का नाम ऐलान होने तक मुंबई के सट्टा बाजार में सबसे फेवरिट विनर महक चहल को समझा जा रहा था, लेकिन शो के होस्ट सलमान खान और संजय दत्त ने जब स्टेज पर तमाम सस्पेंस बनाते हुए विजेता के तौर पर जूही परमार के नाम का ऐलान किया तो जूही समेत उनके तमाम समर्थकों की आंखों से आंसू बह निकले।