द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा भूमि पूजन आयोजित

9 सितम्बर 2013, भव्य श्री रामलीला के तीसरे आयोजन हेतु द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी(पंजीकृत) द्वारा मुथुट ग्राउंड, सैक्टर-10, द्वारका में भूमि पूजन आयोजित किया गया। इस मौके पर द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के मुख्य सरंक्षक श्री राजेश गहलोत की अध्यक्षता में समस्त द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी परिवार उपस्थित था।

द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के मीडिया प्रभारी श्री एस. एस. डोगरा ने बताया कि प्रात: 10 बजे ही हिन्दूरीति रिवाजों के मुताबिक विधिवत रूप से श्री राम मंदिर, सैक्टर-7, द्वारका के मुख्य पुरोहित द्वारा हवन पाठ सहित भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक यादव, वरिष्ठतम उपाध्यक्ष श्री भूपिंदर मान, महासचिव श्री राजीव सौलंकी, कोषाध्यक्ष श्री जय भगवान कटारिया, सरंक्षक श्री कृष्ण गहलोत, श्री सुरेश सौलंकी, श्री प्रदूमन राजपूत, श्री रॉबिन शर्मा, श्री शंकर मित्तल, श्री बी. एस. मेहरा, श्री फूल कुमार शोकीन, श्री अशोक शर्मा, श्री नरेश बाल्यन, सुश्री शशि तोमर, श्री जे. पी. शर्मा, श्री पवन शर्मा, श्री अशोक सौलंकी, डॉक्टर राज कुमार, श्री छगन पटेल, उपाध्यक्ष श्री संजीव गोयल,श्री कुलदीप डबास, श्री सतीश स्वामी, सुश्री सुखविंदर कौर, श्री राम सिंह अग्रवाल, केप्टन प्रमोद, श्री राजीव गुप्ता, श्री योगेश गहलोत, सुश्री परवेश सहरवात, श्री आदेश वालिया, श्री रमेश गहलोत, श्री राजेश अग्रवाल,श्री कमल सोंधी, श्री धरमवीर गहलोत, आयोजक सचिव श्री रमेश कुमार शर्मा, सचिव डॉक्टर एस. के. जैन, सुश्री टीना शर्मा, श्री युद्धवीर डबास, सुश्री नीलम शर्मा, श्री करण सिंह छिकारा, श्री राकेश मेहरा, श्री आदेश त्यागी, श्री सुशील शर्मा, श्री राधे श्याम गहलोत, श्री कृष्ण कुमार, श्री विनोद उपाध्याय, श्री नरेश सौलंकी,श्री इंद्रजीत सौलंकी, श्री यगदत्त शर्मा, मीडिया प्रभारी श्री एस. एस. डोगरा, श्री संजय मिश्र, कार्यकारी सदस्य श्री राज कुमार बाल्यन, श्री सतेन्द्र गोदारा, श्री दीपक, श्री महेश, श्री विकास, श्री थपियाल, मास्टर युद्धवीर,श्री एस. प्रताप सिंह, श्री एस. प्रीतम सिंह, श्री त्रिलोक वर्मा, श्री मुकेश गहलोत, श्री मुकेश कौशिक, श्री आर. एस. मानव श्री जितेंद्र दहिया आदि सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग श्री संजय अग्रवाल, श्री वी. पी. टंडन, ,श्री अनिल वर्मा, श्री बलबीर सिंह यादव, श्री मुकेश कुमार सिंह, कर्नल आर. आर. अनेजा, श्री के. पी. तोमर,श्री अमित यादव(सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के हमशक्ल), सुश्री रीना कालरा, समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गौरतलब है कि इस बार रामलीला का मंचन 120 फुट चौड़ी, 60 लम्बी तथा 50 फुट ऊंचे मंच पर किया जाएगा। लगभग 20, 000 वर्ग मीटर में फैले भूखण्ड मैदान पर कुल मिलाकर करीब 25,000 श्रद्धालुयों केबैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सुरक्षा के पुक्ता इंतजाम तथा पार्किंग का अलग से प्रावधान रखा गया। इस बार उक्त रामलीला में, भव्य मंच पर ड्रामेटिक क्लब द्वारा अनुभवी कलाकारों के अभिनय कौशल के अलावा, बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न झूलों, पुराने दिल्ली के मशहूर खाने के स्टाल,लेजर शो विशेष आकर्षण का केन्द्र बिन्दु होंगे।