सर्वोदय बाल विधालय प्रहलादपुर बांगर के सभागार में आज प्रधानाचार्य श्री वी के शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सानिध्य में ट्रैफिक रुल्स और मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। रोहिणी जिला न्यायालय के अधिवक्ता श्री सतीश कुमार सोलंकी ने उपस्थित छात्रों को यातायात नियमों और मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत कराया। प्रधानाचार्य श्री वी के शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सडक पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने से अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हर आदमी को अपने अधिकारों का तो पता है लेकिन कर्तव्यों के प्रति वह उदासीन हैं। लाखों लोग हर साल सडक दुर्घटनाओं में अपनी जान गवांते हैं लेकिन सडक सुरक्षा के प्रति भारत में कोई भी संजीदा नहीं है। इसलिए यातायात नियमों की कडाई से अनुपालना जरूरी है।