-प्रेमबाबू शर्मा
महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के उन्मूलन के लिए ओबेराय इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के साथ-साथ सिद्धान्त मुरारका और आदर्श भीमराजका के नेतृत्व में एक पहल का आयोजन किया गया। बॉलीवुड हस्तियों ेह अनेक हस्तिया भी पहल हिस्सा बनी तथा विद्यार्थी सहित सभी हस्तियों ने लाल जूते पहन कर घरेलू हिंसा को लेकर मार्च में हिस्सा लिया। इस अवसर पर श्वेता खंडूरी, गरिमा पांडे, जीतें लालवानी, श्रीमती. क्वलीन सलूजा, स्पर्श डिडवानिया, प्रत्युष जुनेजा, सानिल जोशी, आदर्श भीमराजक, आकाश आप्टे को देखा गया।
महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के उन्मूलन के लिए ओबेराय इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के साथ-साथ सिद्धान्त मुरारका और आदर्श भीमराजका के नेतृत्व में एक पहल का आयोजन किया गया। बॉलीवुड हस्तियों ेह अनेक हस्तिया भी पहल हिस्सा बनी तथा विद्यार्थी सहित सभी हस्तियों ने लाल जूते पहन कर घरेलू हिंसा को लेकर मार्च में हिस्सा लिया। इस अवसर पर श्वेता खंडूरी, गरिमा पांडे, जीतें लालवानी, श्रीमती. क्वलीन सलूजा, स्पर्श डिडवानिया, प्रत्युष जुनेजा, सानिल जोशी, आदर्श भीमराजक, आकाश आप्टे को देखा गया।
सिद्धान्त मुरारका का कहना है की ‘वास्तव में एक महिला अपने जीवन में कई तरह की तकलीफ और परिस्थियों से गुजरती है और उनकी इस तकलीफ को हम महसूस नहीं कर पाते है जब तक हम खुद उनके जगह पर रहकर महसूस नहीं करते। महिला के जूते में एक मील चलना’ यह पहल है बलात्कार, यौन उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के सभी रूपों को रोकने के लिए।’