आर्मरेस्टलिंग संघ नई दिल्ली के तत्वधान मे प्लेनैट वारियर क्लब पहली दिल्ली क्लब आर्म फाईट 28 फरवरी 2016 को श्रप्डै काॅलेज सैक्टर 5, रोहिणी में संपन हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन विघायक श्री रधुविंदर शौकिन ने किया मुख्य अतिथि श्री जोगिंदर सोलंकी श्री संदीप रघुवंशी विशिष्ट अतिथियों में रोहिणी के एसएचओ श्री दिनेश कुमार, श्री सुशील, जिमस काॅलेज के श्री सन्नी और श्री अश्वनी, हिंद केसरी, श्री ब्रिजू पहलवान, श्री शशि कुमार विजेताओ को नकद पुरस्कार, ट्राॅफी, पदक, व अन्य उपहार देकर संमानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में दिल्ली के विभिंन क्लब, जिम, काॅलेज के लगभग 200 से भी अधिक महिला व पुरुष खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें आर्मरेस्लिंग के सबसे पुराने और प्रसिद्ध राॅयल स्र्पोटस क्लब के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 91 अंक लेकर खिताब पर अपने नाम कर बार फिर अपना परचम लहराया। इस प्रतियोगिता के चैम्पियन आॅफ चैम्पियनस का खिताब रविंद्र सिंह ने अपने नाम किया।
राॅयल स्र्पोंटस क्लब के संस्थापक, प्रशिक्षक तथा दिल्ली संघ के मुख्य सचिव लक्ष्मण सिंह भंडारी ने बताया आर्मरेस्टलिंग को बढावा देने के लिए राॅयल क्लब द्धारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रतियोगिता में 60 किलों में रवि शर्मा, हरिश कुमार, गौरव वर्मा, 65 किलों मे संदीप सिंह, गौरव, मयंक 70 किलो में वासिम अहमद, ज्योत सिंह, देव 75 किलो में हरप्रित सिंह, आबिद सॅफी, राम, 80 किलो में मनोहर सिंह, रजत रावत, अर्जुन सिंह, 85 किलो में रविंद्र सिंह, संदीप शैराॅन, रवि सजवान 90 किलो में दिनेश जोशी, वेद, पंकज कपिल 90़ किलो में संजय देसवाल, संदीप सिंह, विजय टमटा महिला वर्ग में पूजा बिश्ट, इशमित कौर और गुरलिन कौर ने क्रमश: पहला, दुसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के आयोजक प्लेनैट वारियर के सचिव सुरेंद कुमार और संयोजक मोहन षर्मा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग के लिए सबका धन्यवाद किया। प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक एफबी नुट्रिशन ने आर्मरस्लिग को भविष्य में भी पूरा सहयोग देने का आश्वाशन दिया।