ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच द्वारका एवं संजय एन्कलेव तथा ग्रेट मिशन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव आज दिल्ली कैंट स्थित डॉ.राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में डाईट आर. के पुरम के पूर्व प्राचार्य डॉ. संजीव घई की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् गांधीवादी विचारक एवं चिंतक श्री दयानंद वत्स के सान्निध्य में धूमधाम से मनाया गया।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् की प्रोफेसर संध्या सिंह समारोह में मुख्य अतिथि थीं। इस अवसर पर कमल एवं वंदना ग्रुप आफ स्कूल्स के चेयरमेन श्री वी पी टंडन, ट्रिनीटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमेन श्री आर के टंडन, पूर्व उप शिक्षा निदेशक डा. के एस यादव, कमल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती वंदना टंडन, शिक्षाविद् दयानंद वत्स समारोह में विशिष्ट अतिथि थे। स्कूल प्रबन्धक श्रीमती राधा घई ने सभी अतिथियों का शाल, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन श्री प्रभाष घई ने किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं.ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
अपने संबोधन में शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा कि शिक्षा का उजियारा चहुं और फैलाने के लिए सबको सामूहिक प्रयास करना होगा। ग्रेट मिशन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या श्रीमती आशा वत्स ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।