छात्रों के चहुंमुखी विकास तथा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण : वी. के शर्मा

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में खेलों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर, दिल्ली में प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्निध्य में आज स्कूल के छात्रों और शिक्षकों की वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हैंडबॉल, बॉस्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, रस्साकशी, लेमन रेस, आदि खेलों का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों में से विजेता छात्र खिलाड़ियों ओर शिक्षकों को प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने पुरस्कृत किया।


अपने संबोधन में श्री वी.के शर्मा ने कहा कि छात्रों के चहुंमुखी विकास तथा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी छात्रों को खेलों में भाग लेना चाहिए। छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा कि खेल हमारे जीवन को स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, रोगों से बचाते हैं। इसलिये छात्र जीवन से ही खेलों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी समाज और राष्ट्र के स्वस्थ नागरिक बनते हैं। अतः खेलों को अपनी प्राथमिकता सूची में रखना ही सबके लिए हितकर है।