हनसोल। 22 जुलाई, 2013। आधुनिक समाज में स्वच्छ संस्कार को जन-जीवन में धारण करने के उद्देश्य से श्री मधुसूदन ध्यानयोग निकेतन हनसोल नियर इन्दिरा ब्रिज, गुजरात में गुरु पुर्णिमा के दिन धार्मिक प्रवचन का हुआ । इस आध्यात्मिक कार्यकर्म में बृह्म्नाद व शक्तिपात के माध्यम से उक्त आश्रम के प्रमुख श्री ध्यानयोगी ओमदासजी महाराज उपस्थित विशाल जनसमूह को मानसिक शांति को जीवन में धरण करने हेतु प्रवचन सुनाए। इसी सुअवसर पर श्री ध्यानयोगी ओमदासजी महाराज ने बृह्म्नाद व शक्तिपात विधि पर आधारित सी. डी. को लॉंच किया गया।
महाराज जी का दावा है कि इस सी. डी. के सुनने मात्र से निश्चित रूप से मानसिक शान्ति ग्रहण करने की ऊर्जा प्राप्त होती है। ट्रस्ट ने घोषणा की है कि उक्त सी. डी. को बेचने से प्राप्त समस्त राशि को उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश राज्यों में पीड़ितों की राहत सहायता के लिए नेक कार्यों के उद्देश्य से खर्च किया जाएगा। उक्त आध्यात्मिक समागम में प्राकर्तिक आपदा में मारे गए लाखों बेकसूर लोगों की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन भी धारण किया गया। गौरतलब है कि इस प्रवचन का सार सुनने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले भारी संख्या में श्र्द्धालुयों ने रसपान किया।