फिल्म चक्रधर के अभिनेता अभिषेक आनंद प्रीतमपुरा स्थित फन सिनेमा में फिल्म के प्रमोशन के लिए |
प्रेमबाबू शर्मा
वर्तमान बन रही फिल्में कही ना कही समाज के ज्वलंत मुददों को उठाती है। फिल्म चक्रधर मे भी दर्शकों के लिए तरह का मसाला का है। यह बात फिल्म चक्रधर के अभिनेता अभिषेक आनंद ने प्रीतमपुरा स्थित फन सिनेमा में फिल्म के प्रमोशन के दौरान की। .
अभिषेक बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म चकधर में काम करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। इसमें एक मजबूत ताकतवर पात्र है, और मैं अपने किरदार से पूरी तरह से सतुष्ट है, आगे भी इसी तरह के ही रोल करना पंसद करेगें।अगर फिल्मों में उन्हें रोमांटिक रोल करने का मौका मिलता, तो इंकार भी नही करेंगे । अभिषेक आगे कहा ‘यह फिल्म हमारे देश के 27 करोड़ छात्रों, जिनमें से कुछ छात्रों को राजनीति के रास्ते को अपनाते हुए बाद में बाद में अपराधी बन जाते के जीवन पर आधारितं है.। फिल्म की मेरा किरदार छात्र श्रवण कुमार शर्मा जो बनारस विश्वविद्यालय में पढता है हालत किस तरह से उनकी दशा और दिशा बदल देते है।