सदैव मार्गदर्शक रहेगा स्वामी विवेकानंद जी का जीवन आदर्श : राजकुमार जैन

स्वामी विवेकानंद जी की 150वीं जयंती एवं भा.वि.प. के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन 

 भारत विकास परिषद् पंजाबीबाग शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की उत्तर शताब्दी (150वीं जयंती) एवं भा.वि.प.के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दिल्ली के पूर्व महापौर एवं भा.वि.प. के मुख्य संरक्षक श्री महेश चन्द्र शर्मा , भा.वि.प.दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन , सचिव श्री के के.शर्मा , विकलांग पुनर्वास फाउंडेशनके वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र गुप्ता एवं प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री विनीत भाटिया सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। 

अपने संबोधन में भा.वि.प. के मुख्य संरक्षक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उन्हें एक महान संत , समर्पित देशभक्त , कुशल वक्ता एवं प्रबल मानव प्रेमी बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने शिकागो , अमेरिका में विश्व धर्म सम्मेलन में हिन्दू धर्म का कुशल एवं अविस्मरणीय प्रतिनिधित्व कर उसे सार्वभौमिक पहचान दिलवाई । अमेरिका से लौटकर उन्होंने समस्त देशवासियों से राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण का आह्वान किया । 
भा.वि.प.दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन ने कहा कि उन्तालीस वर्ष के संक्षिप्त जीवनकाल में स्वामी विवेकानंद जी जो काम कर गए , वे आने वाली अनेक शताब्दियों तक पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे । सब पर प्रभुत्व प्राप्त कर लेने की विशिष्टता से परिपूर्ण स्वामी विवेकानंद जी बड़े स्वप्नद्रष्टा थे। उन्होंने एक नए समाज की कल्पना की थी , जिसमें धर्म या जाति के आधार पर मनुष्य -मनुष्य में कोई भेदभाव न हो । समता के सिद्धांत का जो आधार स्वामी विवेकानंद जी ने दिया , उससे सबल बौद्धिक आधार शायद ही ढूंढा जा सके । श्री जैन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का स्पष्ट कहना था कि गरीब नारायण की सेवा ही सच्ची सेवा है । उनके बताये मार्ग पर चलकर भारत विकास परिषद् अनेकों जन-कल्याणकारी प्रकल्प चलाता है । परिषद् द्वारा समय-समय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं , सम्मेलन , गोष्टियाँ एवं भजन संध्या आदि उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है । 

कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध भजन गायिका सिमरण, बाणी एवं बिबा ने ” प्रभुजी तुम बड़े दयालू हो …एवं रब मेरा सतगुरु बनकर आया…” जैसे कर्णप्रिय भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में भा.वि.प. पंजाबी बाग शाखा अध्यक्ष श्री दिनेश खन्ना एवं मंत्री श्री विजय प्रभाकर सहित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।