मोती नगर विकास मंच, अर डब्लू ए मोती नगर और मलिक म्यूजिक इवेन्ट के साथ श्री भरत धुप्पर (युथ भ ज पा ग्रुप), श्री अनिल मित्तल ( भ ज पा कक्ष संयोजक ), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के श्री श्याम जजु (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ) एवम दिल्ली प्रभारी श्री राजिंदर अध्यक्ष द्धारा बेटी उत्सव का आयोजन किया गया।
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जागरूकता के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुछ ऐसी बेटियों को सम्मानित किया जो की अलग अलग कार्य में छोटी सी उम्र में महारथ हासिल किया है।
नैनिका गुप्ता जो की एक सबसे कम उम्र (तीन साल) की फोटोग्राफर है, उन्हें बेटी है अनमोल रतन अवार्ड 2016 से सम्मानित किया गया। कनाट पैलेस में इस्थित हनुमान मंदिर के महंत जी ने सभी सम्मानित बच्चीओं को आशीर्वाद दिया। अन्य सम्मानित समानित बच्चीओं में वान्या सिंग (सबसे चोटी कथक कलाकार), तृषा कपूर ( कलाकार एवम मॉडल ) और आदि को भी बेटी है अनमोल रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इंडियन लाफ्टर चैलेंज के हास्य कलाकार राजीव मल्होत्रा ने हसा हसा कर समां बांद दिया। इसके साथ साथ अन्य कलाकारों ने नृत्य प्रदर्शित किये। इंडिया गोट टैलेंट के विनर रहे प्रिंस डांस ग्रुप ने अपनी परफॉरमेंस भी दिखाया। महशूर गायक श्री नरेंद्र चंचल ने सभी बेटियों को बधाई दी।
Photo – Arpit Gupta & Seema Thakur