बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ अभियान को समर्पित शिखर – द म्यूजिक एंड डांस आडिशन संपन्न

बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को समर्पित शिखर- द म्यूजिक एंड डांस टीवी शो के दूसरे ऑडिशंस ग़ाज़ियाबाद के वैशाली में गत 29 अप्रैल को संपन्न हुए. गौरतलब है की शिखर आर्ट्स और चिगी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले ये शो बन रहा है और नए टैलेंटेड सिंगर्स और डांसर्स की तलाश में भारत के 10 शहरों में ऑडिशंस की प्रक्रिया चल रही है. वैशाली में तानसेन संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में ये ऑडिशंस किये गए। नयी प्रतिभाओं को परखने के लिए मशहूर सेलिब्रिटी और बॉलीवुड सिंगर श्री अरुण धमीजा, फिल्म प्रोडूसर श्री अजय शर्मा के साथ ही मशहूर आर्टिस्ट्स श्रीमती शिल्पा मेस्सी भी मौजूद थी. तीनों ही जूरी मेंबर्स ने कहा की आज बहुत अच्छी प्रतिभाओं को देखने और सुनाने का मौका मिला और निश्चित रूप से ये शो बहुत सफल होगा।


ऑडिशंस में नए गायकों और डांसर्स ने बड़ी संख्या में भाग लिया, सभी बेहद उत्साहित थे. शो के प्रोडूसर्स अजय शर्मा व् शालिनी मेस्सी ने कहा की लोगों का रिस्पांस देख कर वो बहुत खुश है उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले समय में ये शो एक लैंडमार्क साबित होगा।