Bal Adalat on ocassion of Bal Diwas in Dwarka

सस्था द्वारा बाल दिवस केअवसर पर दैनिक जागरण की मिडिया पार्टनरशिप में बाल अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें ज्युवेनाईल जस्टीस र्बोड-1 से माननीया डा0 सुषमा यादव जी ने बच्चों की बात सुनी। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी बात रखते हुए कहा। स्कूलो की छुट्टी के समय रेड-लाईटो पर पुलिस की नियुक्ति, स्कूल के समय पुलिस पैट्रोलिंग, जेबरा क्रांसिग खाली न रहना, स्कूलो के आस-पास गंदगी, कालोनियों में खेलने का स्थान न होना, जे.जे. कालोनी में शराबीयों की भरमार,
शराब के ठेके मेन बाजार में होना और वहाँ खुले में  शराब पीना, स्कूलो के टाईलेट गंदे होना तथा सबसे अहम बात जिसकी सभी बच्चो ने एक स्वर में कहा कि हमारे फुटपाथ खाली कराए जाए। फुटपाथों पर कब्जा होने के कारण हमें सड़को के बीचो-बीच चलना पड़ता है। जिस कारण हमें चोट लगती है। पालम एक्सटेंषन के फुटपाथ पुरी तरह से दुकानदारो ने कब्जा कर लिया है। होटल खुल गए है उनके तंदुर के अगांरे हमारे उपर गिर जाते हैं जिससे कई बार कपड़े जल चुके है। बाल अदालत से पहले बच्चो ने कई बार रैली निकालकर दुकानदारों, आर.डब्लु.ए, मार्किट एसोसिएसन, आदि को जागरुक करने का प्रयास किया लेकिन सभी ने बार-बार बच्चो की सुरक्षा की अनदेखी की है। मजबुरन बच्चो ने अपनी संस्था के अध्यक्ष श्री नरेष लाम्बा जी को यह सब बताया तब श्री लाम्बा जी ने दैनिक जागरण से विचार-विर्मष किया और संस्था चेयरपरसन डा0 के. एस.भाटी जी के मार्गदशन से चाचा नेहरु जी के जन्म दिवस पर बाल अदालत का आयोजन किया । इसमें  SHO Sh S.S..Rathi Dwarka South Sec-9 Police Station, Traffic police ASI Sh Raj Singh, MACT Cell Inspector Subhash Chander, Education Officer Sh क S Yadav Ji Distt.S/W Najafgarh Zone, Sh Bhupender Gupta ji Vice Chairman Education MCD, Sh Netrapal ji Principal Boys Sr. Sec.School Shahabad Mohd., Palam Ext. RWA Gen.Sec Sh.R.K.Rohilla, Main Market Palam Ext. Welfare Association Gen.Sec Sh R.S.Chouhan  को बच्चो ने कटघरे में खड़े  करते हुए कहा कि आप सब हमारी सुरक्षा के प्रति अपराधी हो हमे हमारे सुरक्षित चलने, सड़क पार करने, खलने, बाजार जाने, स्कूल जाने का अधिकार दे दो जिसका आप लोगों ने अतिक्रमण करा लिया है। अधिकारी गण बच्चो की बात का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सकें।

Blind Person Association Dwarka से आए बच्चो ने मांग करते हुए कहा कि ये बच्चे तो देख सकते है मेरी आँखे तो केवल मेरी छड़ी है मुझे अपनी छड़ी के सहारे ही खाली स्थान ढुढंना पड़ता है लेकिन मुझे कहीं भी फुटपाथ का तो पता ही नहीं चलता हम जहाँ भी छड़ी रखते है वह टकरा जाती है। ब्लाईंड बच्चो ने कहा कि हमारा आश्रम द्वारका सैक्टर-13 में है वहाँ से कोई भी बस या अन्य साधन नही है। अगर हमारे आश्रम के सामने स्लोप वाला बस स्टैंड बनवा दिया जाए और जैसा कि मुख्य मंत्री जी ने लो फलोर बसों के बारे में कहा था एक दो बस हमारे लिए भी हमारे आश्रम से चलवा दे।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष के अलावा संस्था  Gen.Sec Sh Satvir Singh Rana, Treasurer Smt Saroj, Mem Sh Rohtas Singh Rana, Sh Tarun Dabas, Sh Kishan Chand Lamba, Smt Asha, Sh Naresh Bharal, Sh Kuldeep Sigh Solanki, Sh Attar Singh, Sh Surat Karan, Molana Rahi and  200 बच्चे उपस्थित थें।
बच्चे जिन्होने सवाल किए

1. Niju Kumari, Ankit Lamba, Shivam Bharal, Chitra Solanki, Himanshu8 Gullaiya, Sanya Kapoor, Harshit Parihar, Shivam Mishra, Ramnika Bhutani, Chandni, Gulista, Mohmmad Sajid, Saif, Aditi Solanki, Deepanshu etc. बच्चो ने सभी अधिकारियों को चाचा नेहरु जी का चित्र भेटस्वरुप देकर उनको अपनी समस्याओ को दूर करने का आश्वाशन लिया।