नन्ही छायाकार नैनिका गुप्ता की पहली सामूहिक फोटो प्रदर्शनी मीडिया फोटाग्राफर्स क्लब के सौजन्य से लखनऊ में विश्व फोटोग्राफी दिवस के बाद आयोजित किया गया। इस फोटो प्रदर्षनी में नैनिका गुप्ता की चार फोटोस प्रदर्षित हुईं। यह नैनिका गुप्ता की एक अच्छी उपलब्धि है। नैनिका ने यह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। पूरे विश्व में शायदि कोई ऐसा होगा की इतनी कम उम्र में जिसकी फोटो प्रदर्शनी लगी हो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नें मीडिया फोटाग्राफर्स क्लब के कार्यो को सराहया और फोटोग्राफी के अच्छे भविष्य की कामना की।
30 अगस्त, 2016, लखनऊ। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब एवं नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय सामूहिक फोटो प्रदर्शनी एवं स्पॉट फोटो कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ प्राणी उद्यान में किया गया। इस प्रदर्षनी में छायाकारों के छायाचित्रों और वीडियो जर्नलिस्टों के वीडियो फुटेज प्रदर्शनी हेतु लगाये गये । प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया। इस अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के कार्यो की और फोटो प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि छायाकारों को मंच पर लाने का एक बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकारी योजनाओं का लाभ पत्रकारों को मिलता है उसी प्रकार छायाकारों व न्यूज़ चैनल कैमरामैनों को भी मिलेगा । मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने मुख्यमंत्री को छायाकारों व न्यूज़ चैनल कैमरामैनें की कई समस्याओं से अवगत कराया। इससे पूर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व जन्तु उद्यान राज्यमंत्री डा़. शिव प्रताप यादव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन संजीव सरन, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, सचिव वन सुनील पाण्डेय, निदेषक नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान अनुपम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के सदस्य व छायाकार तथा न्यूज़ कैमरामैन उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में 80 छायाकारो की फोटो का प्रदर्शन किया गया साथ ही न्यूज़ चैनल कैमरामैनों के वीडियो फुटेज दिखाया गया। जिसमें दिल्ली के महशूर छायाकार अर्पित गुप्ता , सीमा गुप्ता , नन्ही छायाकार नैनिका गुप्ता, शौकिया छायाकार शेष कुमार, अविन पूरी, शौकिया छायाकार क्रिशन कुमार ठाकुर सोलन आदि ने अपनी फोटो प्रदर्शित किये।
31,अगस्त, 2016 प्रदर्षनी के दूसरे दिन स्पॉट फोटो कॉन्टेस्ट और प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अरविन्द सिंह गोप एवं डा. षिव प्रताप यादव विषिश्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। प्रदर्षनी का समापन षाम 4 बजे होगा। इस अवसर पर मीडिया फोटोग्राफर्स क्लबके तमाम सदस्य एवं छायाकार मौजूद रहे.