मिलावट का बाजार, सेहत पर अत्याचार

 डॉ  एम् सी जैन  

महँगाई की मार झेल रही आम जनता धोखेबाजों की भी शिकार हो रही है। मार्केट में हर तरफ फर्जीवाड़ा चल रहा है। अपनी जेब भरने के लिए मिलावटखोर जनता को लूटने पर आमादा हैं। हर चीज में मिलावट का गोरखधंधा इस समय जोरों पर है। असली की आड़ में मिलावटी सामान बेचकर लोगों को ठगा जा रहा है, साथ ही उनकी सेहत के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। आइए देखते हैं, किस वस्तु में मिलावट से क्या नुकसान हो रहे हैं :

हल्दी में मक्के का पाउडर, पीला रंग और चावल की कनकी मिलाई जा रही है। यह मिलावट लीवर पर कहर बरपा रही है।

मिर्च में लाल रंग, फटकी, चावल की भूसी मिलाई जा रही है जिसके कारण लीवर सिकुड़ने की शिकायत पाई जा रही है।

धनिये में हरा रंग, धनिए की सींक मिलाने से लीवर पर सूजन होती है जो सेहत की दृष्टि से खतरनाक है।

अमचूर में अरारोठ, कैंथ, चावल की कनकी मिलाई जा रही है जिससे पेट संबंधी कई रोग पनप रहे हैं।

गरम मसाला में मुख्य रूप से लौंग की लकड़ी, दालचीनी, काली मिर्च जैसे पदार्थ मिलाए जा रहे हैं जिनसे अल्सर का खतरा बढ़ रहा है।

जीरा में सोया के बीज बहुतायत में मिलाए जा रहे हैं, जो पेट संबंधी रोगों में वृद्धि के कारण है।

किशमिश में हरा कलर, गंधक का धुआँ जैसी गैर सेहतमंद चीजें मिलाई जा रही है जिनका किडनी पर सीधा असर पड़ रहा है।

लौकी, करेला और कद्दू में बड़ी संख्या में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लगाए जा रहे है जिनका असर शारीरिक विकास पर पड़ रहा है।

फलों में चमक के लिए मोम की पॉलिश, पकाने के लिए जिस घोल का इस्तेमाल हो रहा है उससे किडनी को नुकसान पहुँच रहा है।

सरसों तेल में राइस ब्रान ऑइल की मिलावट फेफड़ों और शरीर में सूजन का कारण बन रही है।

शुद्ध घी में बटर ऑइल, वनस्पति और रिफाइंड के मिश्रण से हार्टअटैक की संभावना बढ़ रही है।

———————
More information and complaint nos.

Click for more information

Department Of Prevention Of Food Adultration.
Govt. Of N.C.T. Of Delhi.
A-20 ,Lawrence Road Industrial Area, Ring Road ,Delhi-110035
SNO. Designation Name Phone No. Fax No. Email-id
1 Minister of Health Family Welfare,Women & Child Development & Languages Prof.KiranWalia 23392067
23392123
2 Secretary ,Health & Family Welfares Sh.Rajendra Kumar 23392017
3 Commissioner of Food Safety, Department of Prevention of Food Adulteration Sh.K.S.Singh 27194858 27153846 dirpfa@nic.in


Local (Health) Authorities/Sub-Divisional Magistrates Sub Division Wise

SNO. Designation Name Phone No. Fax No. Email-id
* SDM Najafgarh Sh.Ashish Mohan 25017834(O)
9868502424
25069133 najafgarhsdm@hub.nic.in

Food Inspectors Sub- Division Wise
SNo. SubDivision Designation Name Phone No. Fax No. Email-id
*
NAJAFGARH
Food Inspector
Najafgarh
Sh Saurabh Sharma
9818398201