शिक्षाविद् दयानंद वत्स ग्रामोन्मुखी पत्रकारिता के लिए अन्तराष्ट्रीय आयुर्वेट नालेज सम्मेलन में सम्मानित

ग्रामोन्मुखी पत्रकारिता में सतत् योगदान हेतु आदर्श ग्रामीण समाज के उपाध्यक् शिक्षाविद् दयानंद वत्स को आयुर्वेट नालेज सम्मान
से सम्मानित करते केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री परषोत्तम रुपाला एव केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री गिरिराज सिंह

पी एच डी हाउस, नई दिल्ली में आज आयोजित अन्तरराष्ट्रीय आयुर्वेट सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री परषोत्तम रुपाला ऩे दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया। लघु सूक्षम एवं मध्यम उधोग राज्य मंत्री श्री गिरीराज सिंह समारोह में विशिष्ठ कतिथि थे। इस अवसर पर श्री रुपाला और श्री गिरी राज सिंह ने कृषि पत्रकारिता  एवं ग्रामीण विकास में सतत योगदान देने वाले पत्रकारों को आयुर्वेट सम्मान से सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले गणमान्य लोगों में उत्तर पश्चिम बाहरी दिल्ली के बरवाला गांव निवासी आदर्श ग्रामीण समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद वत्स को ग्रामोन्मुखी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेख योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


दैनिक जागरण के डिप्टी ब्यूरो चीफ श्री एस.पी. सिंह, दूरदर्शन के कृषि दर्शन के वरिष्ठ प्रोडयूसर श्री हरेन्द्र गर्ग, किसान चैनल के प्रमुख एवं डीडी न्यूज के समाचार संपादक श्री ओ. पी यादव, कृषि दर्शन के पुराने एंकर श्री आर.एस सांगवान, कृषि प्रोडयूसर श्री हंसराज नायक भी सम्मान पाने वाले प्रमुख लोग हैं। डाबर इंडिया के चेयरमेन श्री प्रदीप बर्मन ने इस सम्मेलन का आयोजन किया। पशुपालकों के लिए एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी। बडी संख्या में किसानों ने भी भागीदारी की।