प्रगति मैदान में एजुकेशन मेले में विद्यार्थी और अभिभावकों की भीड़ उमड़ी

प्रगति मैदान के हाल न. 9 और हाल न. 10 में आयोजित दो दिवसीय (6-7 जून) एजुकेशन मेले को देखने विद्यार्थी और अभिभावकों की बेशुमार भीड़ उमड़ रही. इस भव्य प्रदर्शनी के आयोजक एस.एस.एग्जीबिसन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, फरीदाबाद के वरिष्ठ प्रबंधक अभिषेक ने बताया कि आज पहले ही दिन बारह हजार से अधिक लोगों ने इस प्रदर्शनी को विजिट किया. 

गौरतलब है कि उक्त प्रदर्शनी में भारत वर्ष के लगभग साठ से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि, मेले में उपस्थित विद्यार्थीयों और अभिभावकों को विभिन्न उच्च शिक्षा व् कैरियर विकल्प से अवगत करा रहें हैं. इसी प्रदर्शनी के दौरान अनुभवी शैक्षिक काउंसलर द्वारा स्टूडेंट्स को मार्गदर्शन के लिए रूबरू होने का मौका भी मिल रहा है. इसीलिए उच्च शिक्षा के बेहतर संभावनाए तलाशने के लिए एजुकेशन मेले में विद्यार्थी और अभिभावकों की अपार भीड़ उमड़ रही है.

News & Photo by S.S.Dogra