लेखक निर्देशक अरशद सिद्दीकी अब निर्माता बने

-प्रेमबाबू शर्मा

अरशद सिद्दीकी जिन्होंने लेखक के रूप में ‘मार्केट’ और ‘लाल सलाम’ जैसी फिल्में दी हैं, साथ ही अभिनेत्री युक्ता मुखी के साथ फिल्म ‘मेमसाहेब’ का निर्देशन भी किया है, अब स्वयं को निर्माता, निर्देशक के रूप में फिल्म एक तेरा साथ के साथ आ रहे हैं, यह फिल्म उन्होंने अपने गुरु स्वर्गीय श्री के के सिंह के याद में बनायीं है। इस फिल्म का निर्माण अरशद ने अपने बैनर ‘आईफा स्टूडियो’ के साथ ‘बाबा मोशन पिक्चर्स’ के संग निर्माण किया है। अपने अनुभव के आधार पर अरशद ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत सुरक्षित रूप से शुरू करने के लिए एक ऐसे विषय को चुना जो सुपर नेचुरल पर आधारित है, ऐसी फिल्मो को सिर्फ बेहतरीन पटकथा, दृश्यांकन एवं निर्देशन की जरूरत होती है, न की फिल्मी सितारों की, इसलिए उन्होंने इस फिल्म में टी वी के लोकप्रिय अदाकार शरद मल्होत्रा के साथ हृतु दुदानी एवं मेलानी नाजरेथ को कास्ट किया।

फिल्म एक तेरा साथ“ की कहानी एक ऐसे पारलौकिक गतिविधियों पर आधारित है जो हमारे आसपास वातावरण में होती रहती है, पर जिसे हम कभी समझ पाते हैं, कभी नहीं, इसकी शूटिंग ओरिजिनल एवं रोमांचक लोकेशन पर की गयी है जैसे घाणेराव, जैसलमेर, जोधपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला एवं मुम्बई में। लोकप्रिय गायक रहत फतेह अली खान इस फिल्म के दो गीतों को अपनी आवाज से सजाया है, यह फिल्म 21 अक्टुबर प्रदर्शित हो रही है, साथ ही एक हॉरर एवं रहस्यात्मक फिल्म होने के अलावा यह पारिवारिक फिल्म भी है।
फिल्म में मुख्य कलाकारों में कलाकार शरद मल्होत्रा, हृतु दुदानी, मेलानी नाजरेथ, दीपराज राणा, विश्वजीत प्रधान, पंकज बैरी, गार्गी पटेल, पदम् सिंह, अनुभव धीर, अपराजिता महाजन एवं कृष्णा राज है। 
 
निर्माता आईफा स्टूडियो , प्रदीप के शर्मा एवं वी नाजरेथ, सह निर्माता अनुभव धीर एवं फरजाना सिद्दीकी, एसोसिएट निर्माता नितेश जांगिड़, लियाकत नासिर, लेखक निर्देशक अरशद सिद्दीकी, संगीत सुनील सिंह, लियाकत अजमेरी, अली ‘पीकू’ एवं नवाब खान, गीत ए एम तुराज, डा देवेंद्र काफिर, असलम सिद्दीकी और हुस्ना खान, गायक उस्ताद राहत फतेह अली खान, सोनू निगम, के के, शाहिद मालया, अमन त्रिखा, भूमि त्रिवेदी और स्वाति शर्मा हैं।