Ajay Dang, VP Marketing (Home Care), GODREJ & Tisca Chopra donating winter wear to the kids |
चन्द्रकांत शर्मा
फिल्म इंडस्ट्री सामाजिक कार्यों में अक्सर अपना भरपूर योगदान देती रहती है। हाल ही में टिस्का चोपड़ा ने भी दिल्ली में गोदरेज के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों के बारे में बताया। टिस्का ने कहा कि गोदरेज जैसी काॅरपोरेट कंपनी पूरे देश में ‘ईजी का राहत, एक अभियान’ जैसी पहल के माध्यमों से खुशियां बांट रही है। उन्होंने बताया कि गोदरेज ने देश के प्रमुख शहरों से 30 हजार से अधिक ऊनी वस्त्र एकत्रित करके गरीब बच्चों को देकर सहायता करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। गोदरेज चाहती तो 30 हजार वस्त्र स्वयं भी दे सकती थी परन्तु उन्होंने ऐसा न करके जगह-जगह से यह वस्त्र एकत्रित किए, जिससे कि आमजन को भी एक संदेश मिले।
Ajay Dang, VP Marketing (Home Care), GODREJ & Tisca Chopra with the kids and officials from NGO Aarohan |
जब टिस्का से पूछा गया कि आपका इस सामाजिक कार्य से कैसे जुड़ना हुआ? तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगी कि यह कोई सामाजिक कार्य नहीं है। यह हम सबका धर्म व कर्तव्य है और जब मुझे गोदरेज ने इस कार्य के बारे में बताया तो मेरे पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता था। इस अवसर पर गोदरेज कंज्यूमर प्रोड्क्टस लिमिटेड के वाइस प्रेजीडेंट अजय डांग ने बताया कि यह सामाजिक कार्य अब एक आंदोलन बन चुका है।