यशबाबू चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा रूबी यादव को “यशस्वी गौरव सम्मान”

यशबाबू चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा रूबी यादव को “यशस्वी गौरव सम्मान” अवार्ड से कुरुक्षेत्र, हरियाणा में सम्मानित किया गया। 

यह अवार्ड रूबी यादव को राजनीति, खेल, कला, समाजसेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा प्रदान करने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने, महिला उत्थान हेतु जागरूकता फैलाने, महिला सशक्तिकरण से जुड़े प्रत्येक मुद्दे एवम् सामाजिक सरोकारों हेतु बुलंद आवाज़ उठाने हेतु “सशक्त नारी” की उपाधि से नवाज़ा गया।
StatCounter - Free Web Tracker and Counter