प्रेम बाबू शर्मा
दिल्ली आर्म रेस्लिंग एसोसिएशन, टारगेट यूथ स्पोर्टस एसोसिएशन एवं आजाद युवा एकता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में नांगलोई विधानसभा स्थित निहाल विहार के सक्षम पब्लिक स्कूल में 36वीं दिल्ली स्टेट आर्म रेस्लिंग,पंजा लड़ाओ, प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।जिसमें 300 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों में विभिन्न आर्म रेस्लिंग क्लबस, विद्यालयों के छात्रा-छात्राएं एवं एनजीओ के बच्चों ने भाग लिया। पंजा लड़ाओं प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का क्राइटेरिया वजन के हिसाब से किया गया, जिसमें 25 से 90 किलो वर्ग तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयु वर्ग की बात करें तो 14 से 18 वर्ष के प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा रही। इस प्रतियोगिता में सक्षम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अभिलाषा स्कूल का दूसरा स्थान रहा। वहीं ब्लू बैल एकेडमी एवं एसएस ग्रुप आॅफ एजुकेशन को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों में विभिन्न आर्म रेस्लिंग क्लबस, विद्यालयों के छात्रा-छात्राएं एवं एनजीओ के बच्चों ने भाग लिया। पंजा लड़ाओं प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का क्राइटेरिया वजन के हिसाब से किया गया, जिसमें 25 से 90 किलो वर्ग तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयु वर्ग की बात करें तो 14 से 18 वर्ष के प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा रही। इस प्रतियोगिता में सक्षम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अभिलाषा स्कूल का दूसरा स्थान रहा। वहीं ब्लू बैल एकेडमी एवं एसएस ग्रुप आॅफ एजुकेशन को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जीडी गाडिया प्रधानाचार्या सक्षम पब्लिक स्कूल, जितेन्द्र शर्मा, निखिल सैनी, अमृत पाल, सुनैना चैधरी, टारगेट यूथ स्पोर्ट के अध््यक्ष प्रवीन अरोड़ा, राघव इन्द्र अरोड़ा, निखिल सैनी, हेमन्त कुमार बन्दरवाल, ईश्वर चन्द बंसल, गजेन्द्र चैहान, पुश्पेन्द्र सूद श्रीमती मंदीप रेखा, किरण, नोमिता चैधरी, डाॅ. रतन कुमार उत्साही उपाध््यक्ष सबको अधिकार एनजीओ मौजूद थे।
प्रतियोगिता में सुरेन्द्र मोहन पाण्डे, आशीष भारद्वाज, जे पी पंवार, संजय ग्रोवर, भुपेन्द्र पलनी, तीरथ राम, गीता चावला, के. के. सत्यार्थी, प्रेम बाबू शर्मा पत्रकार इत्यादि के शुभकामना संदेश प्राप्त हुए। कार्यक्रम के आयोजन में टारगेट यूथ स्पोर्टस एसोसिएशन के प्रवीन अरोड़ा, उमेश कुमार एवं रमा शंकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।