आर्य समाज,रोहिणी द्वारा वेद प्रचार समारोह का आयोजन

आर्य समाज रोहिणी द्वारा सेक्टर-7 रोहिणी में चार दिवसीय वेद प्रचार समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान यज्ञ ब्रह्मा डॉ शिव कुमार शास्त्री एवं उपाचार्य आचार्य रामकिशोर शास्त्री द्वारा गायत्री महायज्ञ, वेद्कथा, महिला सम्मेलन एवं वेद सम्मेलन संपन्न हुआ।

समारोह के समापन अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ शिव कुमार शास्त्री ने चरित्र को उन्नति का आधार बताते हुए सद्चरित्र एवं जीवन मूल्यों को आत्मसात करने पर जोर दिया। प्रबुद्ध शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजकुमार जैन ने कहा कि आर्य समाज वेदों में वर्णित समस्त मानवजाति के प्रति भ्रातृत्व भाव एवं आपसी सहयोग की भावना के सिद्धांतो को आधार मानते हुए समाज को सच्चाई एवं ईमानदारी के पथ पर अग्रसर करने की प्रेरणा दे रहा है। अतः हमारी नैतिक जिम्मेवारी है कि हम आर्य समाज की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे समाज में व्याप्त बुराईयों एवं कुरीतियों का खात्मा किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि इस चार दिवसीय वैदिक कार्यक्रम के दौरान आर्य समाज रोहिणी के संरक्षक सुखदेव आर्य तपस्वी के पावन सान्निध्य में सुप्रसिद्ध आर्य विद्वान डॉ शिव कुमार शास्त्री जी के प्रेरक प्रवचन सुन बड़ी संख्या में उपस्थित आर्यजन भाव-विभोर हो गए। वहीँ श्री श्यामवीर राघव जी ने कर्णप्रिय भक्ति संगीत की अनुपम धारा प्रवाहित की। आचार्य राम किशोर शास्त्री ने यज्ञ कार्य संपन्न कराया। इन कार्यक्रमों में दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के वरिष्ठ उप-प्रधान श्री धर्मपाल आर्य, केंद्रीय आर्य युवक परिषद् के अध्यक्ष डॉ अनिल आर्य, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य, नेता विपक्ष दिल्ली विधानसभा श्री जयभगवान अग्रवाल, निगम पार्षद श्री ताराचंद बंसल एवं निगम पार्षद डॉ नीलम गोयल आदि की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में आर्य समाज रोहिणी के संरक्षक श्री सुरेन्द्र आर्य एवं श्रीमती संतोष चैधरी, प्रधान श्री शिव कुमार गुप्ता, मंत्री श्री राजीव आर्य, कोषाध्यक्ष देवराज आर्य, स्त्री आर्य समाज की संरक्षिका श्रीमती अमिता सपरा एवं श्रीमती विजया आर्या, प्रधान डॉ शकुंतला वर्मा, मंत्रिणी उर्मिला आर्या एवं कोषाध्यक्षा सुधा आर्या-कोमल शर्मा की प्रमुख भूमिका रही।