अपार इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस को शिक्षा के क्षेत्र में ’एक्सीलेंस अवार्ड‘ से नवाजा गया। देश की प्रतिष्ठित शैक्षिक पत्रिका ’कॅरियर ऑप्शंस‘ द्वारा होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित स्किल डेवलपमेंट सम्मिट के दौरान ’अपार इंडिया‘ के डायरेक्टर श्री अपार जैन को यह अवार्ड मुख्य अतिथि नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन(एनएसडीसी) के प्रिंसिंपल प्रो. रंजन चैधरी ने प्रदान किया। इस दौरान इंडियन स्कूल फॉर एंटरप्रेनियर्स एंड एंटरप्राइज डेवलपमेंट (आईएसईईडी) के वाइस प्रेसिडेंट श्री शुभांकर धर चैधरी, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, मेघालय के वाईस चांसलर डॉ. जे.डी.एस. पंवार एवं दि एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के डायरेक्टर डॉ. अनिल जोशी आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि ’अपार इंडिया स्किल्स एंड डेवलपमेंट‘ आईटी, फायनांस एवं मैनेजमेंट प्रोग्राम में सी और सी$, जावा, पीएचपी, फायनांसियल रिस्क मैनेजमेंट, फायनांस फॉर नॉन फायनांस, डिजिटल मार्केटिंग तथा एडवांस एमएस एक्सेल जैसे तमाम प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम संचालित कर रहा है। जिसके माध्यम से स्टूडेंट अपनी स्किल डेवलप कर जीवन में बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं।