भारत विकास परिषद्, दिल्ली प्रदेश उत्तर द्वारा विशाल भारती पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका करीब 250 लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर भा.वि.प. के संरक्षक श्री महेश चंद्र शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र मोहन भण्डारी, भा.वि.प. दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन, महासचिव श्री संजीव मिगलानी एवं कोषाध्यक्ष श्री बी.बी.दिवान सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमाण्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर भा.वि.प. दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन ने कहा कि आधुनिक युग में नियमित स्वास्थ्य जांच अति आवश्यक है। एक निश्चित अंतराल पर मेडिकल जांच करवाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के द्वारा ही स्वस्थ समाज व देश की संरचना की जा सकती है। इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य पर तो विशेष ध्यान देना ही चाहिए, साथ ही दूसरों को भी निरोगी बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। शिविर में मेदांता -द मेडिसिटी गुडगांव के कुशल चिकित्सकों की देख-रेख में करीब 150 लोगों ने अपने हृदय की जांच करवाई। इनके अलावा करीब 100 लोगों ने डायबिटीज, कार्डियोलॉजी, डाईट, यूरोलॉजी,ब्रेस्ट कैंसर एवं हाइपर टेंशन आदि से संबंधित जांच एवं परामर्श का लाभ उठाया।
शिविर के आयोजन में पश्चिम विहार शाखा के संरक्षक श्री हीरा लाल चावला, श्री अरुण जैन, सलाहकार श्री दीपक गुप्ता, अध्यक्ष श्री महेंद्र दीवान, सचिव श्री मनोहर लाल भुटानी एवं कोषाध्यक्ष श्री दीपक दर्शन नारंग आदि की प्रमुख भूमिका रही।