प्रेमबाबू शर्मा
अपनी आगामी फिल्म ‘जज्बा’ में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अभिनेता इरफान खान भी नजर आएंगें । फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के दौरान ऐश्वर्या ने बताया कि फिल्म का सब्जेक्ट मेरी पंसद था,इसीलिए इस से मैं जुडना चाहती थी। पांच साल लंबे गैप के बाद फिल्मों अपनी वापिसी लेकर ऐश्वर्या काफी खुश है। अभिनेता इरफान खान ने कहा कि‘ जिस तरह से ऐश्वर्या दो काम कर रही हैं, मैं उनका कायल हो गया हूं। ऐसा देखना अदभुत है। एक मां को अपने किरदार में शूटिंग करते हुए देखना और फिर अपनी संतान का ख्याल करते देखना यह बहुत जबर्दस्त अनुभव है।’एक मां के तौर पर अपनी भूमिका के बीच सामंजस्य कायम करने के लिए ऐश्वर्या की खूब तारीफ की।’
ऐश्वर्या राय और इरफान खान भारत के स्मार्टफोन बाजार में शानदार बढ़त बनाते हुए, कुशल मोबाइल निर्माता कम्पनी एम-टेक द्वारा ‘जज़्बा‘ मूवी के संयोजन से नया स्मार्टफोन ‘जज़्बा‘ भी लांच किया गया। एम-टेक मोबाइल के एमडी व सह-संस्थापक श्री विवेक अग्रवाल, सह-संस्थापक श्री गौतम जैन के साथ-साथ जज़्बा फिल्म के स्टार ने इस जज़्बा स्मार्टफोन का अनावरण किया।
जज़्बा स्मार्टफोन लांच के उपलक्ष पर, श्री संजय गुप्ता, जज़्बा मूवी निदेशक ने कहा कि, ‘‘मुझे गर्व व खुशी है कि एम-टेक द्वारा जज़्बा मोबाइल का प्रक्षेपण किया गया। यह सिर्फ वैनिला सह-ब्रांडेड अभियान का ही काम नहीं करेगी बल्कि वर्तमान फिल्म मार्केटिंग के पारंपरिक मानदण्डों से ऊपर काम करेगी। इस संयोजन की अलग पहचान इसलिए है कि जज़्बा फोन में सिर्फ जज़्बा ब्रांडिंग ही नहीं है बल्कि इसके साॅफ्टवेयर में फिल्म के गुण, थीम और स्लिकनेस भी निहित है।‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि इस फोन की मांग बड़े-बड़े कस्बों में ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे गली-मौहलों में भी मांग होगी और यह सफलता की नई बुलंदियों को छूएगा। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूँ।‘‘
जज़्बा स्मार्टफोन प्रक्षेपण के अवसर पर, एमडी, एम-टेक श्री अग्रवाल ने कहा कि, ‘‘जज़्बा स्मार्टफोन को लांच करने के साथ-साथ, हम न केवल महानगरों में पैठ जमाना चाहते हैं बल्कि टियर प्प् और प्प्प् बाजारों में भी गहरी जड़ जमाना चाहते हैं। जज़्बा फोन ग्राहकों को अतुल्य तकनीक और सेवा प्रदान करने में हमारे जूनून को दिखाता है। कम्पनी के दृष्टिकोण के आधार पर लोगों को सस्ते फोन उपलब्ध कराना है और इसी विचार को ध्यान में रखते हुए जज़्बा फोन तैयार किया गया है। जज़्बा में छिपा हुआ विचार ही फोन डिजाइन के पीछे निहित जूनून के प्रति समर्पित है। इसे मूवी से जोड़कर, इसके साथ लांच के प्रति समर्पित करना ही, एक मार्केटिंग चाल है।‘‘