उर्जा मेले में प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया

टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड की ओर से सर्वोदय विद्यालय, एफ यू ब्लाक पीतमपुरा में लगाए गए उर्जा मेले में प्रतिभागी सर्वोदय बाल विद्यालय, प्रहलादपुर बांगर के पांच छात्रों ओर विज्ञान शिक्षक श्री जसबीर सिंह को आज विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य श्री वी के शर्मा और शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने उर्जा प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। ग्यारहवीं कक्षा के छात्र सावनकुमार और उद्धव ने मेले में उर्जा संरक्षण पर विज्ञान का मॉडल तैयार किया और छात्र आशुतोष, किशन और हेमन्त ने अपनी उर्जा संरक्षण की रचनात्मक प्रतिभा को चित्रकला के माध्यम से उजागर किया। अपने संबोधन में श्री वत्स ने कहा कि टाटा पावर ने दिल्ली के स्कूली छात्रों में उर्जा संरक्षण के क्षेत्र जो सार्थक पहल की है उसके सुखद परिणाम आए हैं। अभी देश में उर्जा के क्षेत्र में
विशेष रुप से युद्धस्तर पर कार्य चल रहे हैं। प्रधानाचार्य श्री वी के शर्मा ने उर्जा सम्मान से सम्मानित छात्रों को अपनी शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि उर्जा संरक्षण आज समय की मांग है। स्कूली छात्रों को ही नहीं वरन प्रत्येक भारतवासी का यह कर्तव्य है कि वह उर्जा संरक्षण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के जिला उत्तर पश्चिम ए, सचिव श्री विक्रम सिंह देसवाल ओर स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ डी. बी बर्मन भी उपस्थित थे।