परिंदे विंग्स ऑफ़ इमेजिनेशन द्वारा गाँधी आर्ट गैलरी सुल्तानपुर , एम.जी रोड, नई दिल्ली में आज छः दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। वरिष्ठ चित्रकार रूपचंद गुरुग्राम समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे। श्री रुपचंद ने अपने करकमलों से विजेता चित्रकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिल्ली की कृतिका मित्रा ने, दूसरा स्थान कोलकाता से रीना रॉय ने व तीसरा स्थान दिल्ली की मुस्कान मित्तल ने प्राप्त किया । नितिका बब्बर,अवि -शर्मा, शीबा सिद्दीकी, अमन आनंद, निधि सिंह लखनऊ से, सलोनी माहौर, स्वप्न दास,बेनॉय दालुई कोलकाता से, पायल लुगनी व कमाल अरोरा ने गोल्ड मैडल हासिल किया। दीपशिखा शर्मा, हरी ओम, अंजलि खोखर, रश्मि मल्होत्रा, जाटूसाना से सुरेंद्र मोरवाल, पूजा भगत, मनीष गुप्ता, दीक्षा, नम्रता खत्री हैदराबाद से नरेश ब्रॉडी ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। इराम जहाँ, महक सिंगला, शादान बतूल, कनिका छाबडा, साक्षी शर्मा, अंजु, निधी राय, रेवाड़ी से दीपक शर्मा को ब्रॉंज मैडल प्राप्त हुआ। कोलकाता के अर्घ्य दीप्ता कार , सुभाष गुप्ता और हुमा इक़बाल को स्पेशल अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रुपचंद इंस्टीट्यूट ऑफ फाईन आर्ट अशोक विहार के निदेशक विश्वविख्यात चित्रकार श्री रुपचंद, चित्रकार लक्ष्मण कुमार, सुनील कुमार, विश्वास चौहान, अमित खुंडिया ने भी चित्रकारों को सम्मानित किया।
समारोह का सफल आयोजन करने.वाले श्री अमित खुंडिया और सभी विजेता़ चित्रकारों ओर प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाऐं देते हुए दि आर्ट ऑफ गिविंग फॉउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दयानंद वत्स ने कहा कि कलाकार और चित्रकार देश की धरोहर ह़ोते हैं। समाज को उन्हें सहेजकर रखना चाहिए।श्री वत्स ने इस आयोजन के लिए परिंदे सोसायटी के निदेशक विश्वास चौहान और.गांधी आर्ट गैलरी को.विशेष रुप से बधाई दी