भारत विकास परिषद् चलाएगा राष्ट्रीय रक्तदान महाभियान

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट (2012) के मुताबिक भारत में अभी हर वर्ष करीब सवा करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत है, जबकि90 लाख यूनिट ही उपलब्ध हो पाता है। बहुसंख्य लोग इसके अभाव में दम तोड़ देते हैं। इसे देखते हुए सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक स्वयंसेवी संस्था भारत विकास परिषद् ने अपने 55वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर के माध्यम से एक वर्ष में एक लाख यूनिटरक्त इकठ्ठा करने एवं पांच लाख रजिस्ट्रेशन कर वर्चुअल डाटाबेस तैयार करने का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवालरविवार 9 जुलाई को सुबह 10 बजे परिषद् के केंद्रीय कार्यालय भारत विकास भवन, बीडी ब्लॉक, पावर हाउस के पीछे पीतमपुरा में इस राष्ट्रीयरक्तदान महाभियान का उद्घाटन करेंगे।

परिषद् के पू. राष्ट्रीय संयोजक (मीडिया) राजकुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदान एवं रक्तदाता पंजीकरण के साथ ही परिषद् कीरक्त सहायता वेबसाइट www.bvpbloodhelpline.org का शुभारम्भ एवं रक्तदान पर आधारित डॉक्युमेंट्री का दृश्यावलोकन भी संपन्न होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम पारीक करेंगे, वहीं राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार वधवा की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (केंद्रीय कार्यालय) डॉ. सुरेश चन्द्र गुप्ता ने लोगों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर मानव सेवा के इस पुनीत कार्यमें सहभागिता निभाने की अपील की है। कार्यक्रम में आयोजक प्रान्त दिल्ली मध्य के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंघल, महामंत्री सुभाष चन्द्र मनोचा एवंवित्त सचिव कविता अग्रवाल आदि की प्रमुख भूमिका है।