इन दिनों बॉलीवुड में न्यूकमर्स की बल्ले-बल्ले है। अनेक धारावाहिक और बेहिसाब फिल्में। यकीनन, प्रतिशाली कलाकारों को अच्छा प्लेटफॉर्म मिल रहा है। महत्वाकांक्षी और उत्साही युवाओं की एक बड़ी फौज यहां अपने जोशीले तेवर दिखाने के लिए तैयार तो है लेकिन कलाकारों व फिल्मकारों के बीच आपसी तालमेल का अभाव कई बार दुविधा की स्थितियां पैदा कर देता है जैसा कि अभिनेता देव गोहर के साथ हुआ। वह वाटर एंटरटेन्मेंट की फिल्म ‘इबने बतूता’ में अपनी अभिनय प्रतिभा साबित कर चुके हैं और उनके इसी टैलेंट के भरोसे निर्माता गुरदेव अनेजा ने उनके साथ तीन फिल्मों का अनुबंध कर डाला और एक फिल्म कंपलीट करने के बाद दूसरी फिल्म ‘लव जैहाद’ शुरू कर दी। शुरूआती दौर में ही तीन फिल्में मिलना किसी न्यूकमर के लिए उपलब्धि से कम नहीं पर बताया जा रहा है कि अनुबंध के तहत दूसरी फिल्म ‘लव जैहाद’ आधी से ज्यादा शूट होने के बाद अधर में लटक गई है और इसके लिए अभिनेता देव गौहर निर्माता को दोषी ठहरा रहे हैं जिन्हें लगता है कि उनके साथ विश्वासघात हुआ है या कहें कि उनकी एक्टिंग को वेस्ट किया गया है।
उधर, फिल्म के निर्देशक वरूण मिड्ढा निर्माता का बचाव करते हुए कहते हैं कि फिल्म बनाने में कोई लेटलतीफी नहीं हुई। सच्चाई तो यह है कि अभिनेता देव गौहर का वजन बढ़ने से उनका लुक बिगड़ गया था और हमने उनकी बॉडी को कैरेक्टर के अनुसार ही दिखाना था। हो सकता है कि देव ने कान्ट्रेक्ट को तोड़ते हुए कोई दूसरी फिल्म साइन कर ली हो जिस वजह से उन्हें अपना लुक चेंज करना पड़ा है, लेकिन हम अपनी फिल्म के प्रति कोई समझौता नहीं कर सकते इसलिए देव को फिल्म में अपने कैरेक्टर के अनुसार ही ढलना होगा। भले ही इससे फिल्म निर्माण में देरी क्यों न हो जाए।